लुधियाना में पार्किंग को लेकर खूनी झड़प:दुकानदार ने दूसरे दुकानदार पर चाकू से किया हमला,सीसीटीवी फुटेज आई सामने
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
लुधियाना के धर्मपुरा इलाके के राम नगर में पार्किंग को लेकर हुआ विवाद जानलेवा हमले में बदल गया। यहाँ एक कार खड़ी करने को लेकर दो दुकानदार आपस में भिड़ गए। बहस इतनी बढ़ी कि एक पक्ष ने दूसरे पर तेजधार चाकू से हमला कर दिया। घायल दुकानदार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई है। पार्किंग को लेकर शुरू हुई थी गाली-गलौज जानकारी के अनुसार यह मामला 24 दिसंबर का है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक दुकान के बाहर कार खड़ी थी। जब दूसरे दुकानदार ने कार खड़ी होने पर आपत्ति जताई और पूछा कि क्या कार यहीं खड़ी रहेगी तो इसी बात पर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि गाली-गलौज और थप्पड़ बाजी शुरू हो गई। सीसीटीवी में कैद हुई वारदात वीडियो में नजर आ रहा है कि कार खड़ी करने को लेकर टोकने पर एक दुकानदार ने गालियां देनी शुरू कीं। विरोध करने पर उसने दूसरे दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया। जवाब में पहले दुकानदार ने भी पलटकर वार किया।इसी बीच तैश में आकर दुकानदार ने अपनी दुकान में पड़ा चाकू उठाया और दूसरे दुकानदार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वारदात के बाद स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और हमला करने वाले युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस की कार्रवाई: मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार घटना की सूचना मिलते ही थाना-3 की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। SHO जगदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायत प्राप्त हो चुकी है। घायल की मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतज़ार किया जा रहा है जिसके आधार पर जानलेवा हमले की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



