लुधियाना फर्जी पटवारी बनकर ठगी करने वाला पुलिस ने पकड़ा:पटवारी बता लोगों से मोटी रकम वसूल कर ठगाता मामला दर्ज
- Admin Admin
- Dec 21, 2025
पंजाब के लुधियाना में एक व्यक्ति जिसने खुद को पटवारी बताकर एक शिकायतकर्ता से पैसे ठगे उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला 7 अगस्त 2025 का है जब शिकायतकर्ता लखदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति जिसने अपना नाम गुरजिंदर सिंह बताया ने उनसे पटवारी होने का दावा करके पैसे लिए। थाना साहनेवाल की पुलिस ने खुद को राजस्व विभाग का पटवारी बताकर लोगों से मोटी रकम वसूल करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान शिमलापुरी निवासी गुरजिंदर सिंह के रूप में हुई है। विजिलेंस की जांच में क्या आया मामले का खुलासा तब हुआ जब जमालपुर निवासी लवदीप सिंह ने पुलिस प्रशासन को शिकायत सौंपी। लवदीप ने आरोप लगाया कि गुरजिंदर सिंह ने खुद को सरकारी पटवारी बताया और किसी काम के बदले उससे भारी नकदी ली है । शुरुआती तौर पर यह मामला रिश्वतखोरी का लग रहा था जिसके चलते इसकी जांच विजिलेंस ब्यूरो को सौंपी गई। विजिलेंस द्वारा की गई गहन पड़ताल में सच सामने आया। रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि गुरजिंदर सिंह नाम का कोई भी व्यक्ति राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर तैनात ही नहीं है। वह केवल सरकारी कर्मचारी होने का दावा कर रहा था ताकि मासूम लोगों को डरा-धमकाकर या काम का लालच देकर उनसे पैसे हड़प सके। भ्रष्टाचार नहीं धोखाधड़ी का मामला चूंकि आरोपी सरकारी कर्मचारी नहीं निकला इसलिए विजिलेंस ने साफ किया कि यह मामला प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट (भ्रष्टाचार) के दायरे में नहीं बल्कि सीधे तौर पर 420 (धोखाधड़ी) का बनता है। विजिलेंस की रिपोर्ट के आधार पर थाना साहनेवाल में आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 356 दर्ज किया गया है। मामला दर्ज आरोपी गुरजिंदर सिंह जो कि गुरु गोबिंद सिंह नगर शिमलापुरी का रहने वाला है पर धारा 420 IPC के तहत मामला दर्ज किया आई



