लुधियाना पुलिस का लॉ-ब्रेकर्स को न्यू ईयर ऑफर:कानून तोड़ा तो थाने में मिलेगी फ्री एंट्री, स्पेशल ट्रीटमेंट और कार्रवाई भी होगी

लुधियाना में नए साल के जश्न को लेकर पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त रुख अपनाया है। अगर जश्न के दौरान कोई भी व्यक्ति कानून हाथ में लेता है, तो उसके लिए पुलिस ने न्यू ईयर का खास “स्पेशल ऑफर” तैयार किया है। लॉ ब्रेकर्स को थाने में फ्री एंट्री, स्पेशल ट्रीटमेंट और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। पुलिस ने इस संबंध में एक पोस्टर भी जारी किया है। पुलिस के अनुसार, नए साल के जश्न में अक्सर लोग देर रात तक शराब पीते हैं और उसके बाद वाहन चलाते हुए घर के लिए निकलते हैं। इसके अलावा कई बार जश्न के दौरान लड़ाई-झगड़े और अनैतिक गतिविधियों की घटनाएं भी सामने आती हैं, जो कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन जाती हैं। इन्हीं आशंकाओं को देखते हुए पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी कोई व्यक्ति कानून तोड़ता नजर आए, तो तुरंत डायल-112 पर सूचना दें। पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनका न्यू ईयर जश्न थाने में ही मनाया जाएगा। रात तक शहर में चप्पे पर रहेगी पुलिस लुधियाना कमिश्नरेट में नए साल के जश्न के दौरान कोई कानून अपने हाथ में ले इस पर नजर रखने के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा का कहना है कि लुधियाना शहर में 300 पुलिस कर्मी रात को सड़कों पर रहेंगे। इसके अलावा थाना इंचार्ज, एसीपी व एडीसीपी स्तर के अधिकारी भी राउंड पर रहेंगे। साउथ सिटी, सराभा नगर मार्केट में रहेगी विशेष नजर साउथ सिटी रोड पर बनी मार्केट और सराभा नगर मार्केट में नए साल का जश्न मनाया जाता है। इन दोनों साइट्स पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं और कई बार जश्न मनाते-मनाते लड़ाई भी हो जाती है। ऐसे में पुलिस ने साउथ सिटी रोड, सराभा नगर मार्केट व अन्य प्रमुख मार्केट में पुलिस के विशेष नाके लगाने का फैसला किया है। ड्रिंक एंड ड्राइव के स्पेशल नाके लगेंगे आज शाम से ही शहर के अलग-अलग हिस्सों में ड्रिंक एंड ड्राइव पर नकेल कसने के लिए स्पेशल नाके लगेंगे। पुलिस कमिश्नर ने अफसरों को हिदायतें दी हैं कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को किसी भी हाल में न बख्शा जाए। सीपी ने शहरवासियों से अपील की है कि शांतिपूर्ण तरीके से नए साल का जश्न मनाएं। एसडीएम भी करेंगे छापेमारी डीसी हिमांशु जैन का कहना है कि नए साल पर कुछ लोग शराब पीकर हुल्लड़बाजी करते हैं, तो उन्हें इसकी इजाजत किसी भी हाल में नहीं दी जाएगी। पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। इसके अलावा नए साल पर अगर किसी ने भी बच्चों को शराब पिलाई तो एफआईआई दर्ज होगी। एसडीएम, एक्साइज डिपार्टमेंट व पुलिस मिलकर रेस्टोरेंट, होटल व आयोजन स्थलों पर छापेमारी करेंगे। नए साल पर यहां होंगे सेलिब्रेशन शहर के प्रमुख क्लबों सतलुज क्लब व लोधी क्लब के अलावा पैरागॉन वाटर फ्रंट में भी नए साल के जश्न पर विशेष शो करवाए जा रहे हैं। लोधी क्लब में डीजे नाइट होगी तो सतलुज क्लब में आरबीडी (मंज म्युजिक) लाइव शो होगा। इन दोनों क्लबों में सिर्फ उनके सदस्य ही कार्यक्रम में हिस्सा ले सकेंगे। वहीं पैरागॉन वाटर फ्रंट में पंजाबी सिंगर प्रभ गिल, अजय गिल व वंश परफार्म करेंगे। यह कार्यक्रम पेड होगा और यहां बिना टिकट किसी को एंट्री नहीं मिलेगी। मंदिरों में होगा संकीर्तन शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर संकीर्तन करके नया साल बनाया जाएगा। श्री दंडी स्वामी मंदिर, गोबिंद गोधाम, इस्कॉन समेत अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर संकीर्तन किए जाएंगे।