लुधियाना में दिनदहाड़े लूट वीडियो:बुज़ुर्ग महिला की वालियाँ झपटकर फरार हुए नकाबपोश बदमाश,CCTV में कैद घटना
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
लुधियाना के राहो रोड स्थित अमरजीत कॉलोनी में 22 दिसंबर की शाम दो बुज़ुर्ग महिलाएँ घर के बाहर बैठकर धूप सेंक रही थीं। इसी दौरान दो नकाबपोश लुटेरे स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर गली में दाखिल हुए और पालक झपकते ही लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सीसीटीवी में क्या नजर आया फुटेज में दिखता है कि दोनों लुटेरे बाइक रोकते हैं और पीछे बैठा लुटेरा उतरकर सीधे 76 वर्षीय रोपा देवी की ओर बढ़ता है। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता आरोपी उनकी सोने की वालियाँ झपट लेता है और बाइक पर बैठकर साथी के साथ तेज रफ्तार में फरार हो जाता है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े इस तरह की वारदातों का होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है।स्थानीय लोगों ने पुलिस से इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाने और ऐसे लुटेरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उधर पुलिस ने CCTV फुटेज अपने कब्जे में लेकर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



