लुधियाना में दिनदहाड़े महिला से लूट वीडियो:महिला की बालियाँ खींचकर ले गए बाइक सवार बदमाश ,CCTV में पूरी घटना कैद
- Admin Admin
- Dec 24, 2025
लुधियाना के साहनेवाल इलाके के रईयाँ गाँव में दिनदहाड़े एक महिला से झपटमारी की वारदात सामने आई है। दो बाइक सवार नकाबपोश नौजवानों ने महिला के कानों की बालियाँ खींचकर मौके से फरार हो गए। पूरी घटना गाँव में लगे दो अलग-अलग CCTV कैमरों में साफ कैद हुई है जिनके वीडियो अब सामने आए हैं। कैसे हुई वारदात CCTV फुटेज में कैद CCTV फुटेज में दिख रहा है कि बिना नंबर प्लेट की बाइक पर दो नौजवान गाँव में घूमते दिखाई देते हैं। उसी समय दूसरी ओर से एक महिला पैदल अपने काम से जाती नज़र आती है। जैसे ही बाइक महिला के करीब पहुंचती है पीछे बैठा एक नोजवान अचानक बाइक से उतर जाता है और महिला के पीछे पीछे चलने लगता है। महिला को शक हो जाता है और वह आवाजें लगाने लगती है। महिला के चिल्लाने के बावजूद बदमाश उसके बेहद पास जाकर झटके से उसके कानों की बालियाँ नोच लेता है। दर्द के कारण महिला चीखती रह जाती है। इसी बीच आरोपी तुरन्त साथी की बाइक पर चढ़कर तेज रफ्तार में भाग जाता है। CCTV के दूसरे वीडियो में साफ दिखता है कि घटना के बाद महिला और आसपास मौजूद दो लोग बदमाशों को पकड़ने की कोशिश में उनकी बाइक के पीछे दौड़ते हैं लेकिन आरोपी वहां से भाग निकलते है । गाँव वालों में दहशत,पुलिस में शिकायत घटना के बाद गाँव के लोगों में खौफ का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह दोनों युवक पिछले कुछ दिनों से बिना नंबर प्लेट की बाइक पर गाँव में चक्कर लगाते देखे जा रहे थे। पीड़ित महिला और ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायत दे दी है। CCTV फुटेज पुलिस के हवाले कर दिए गए हैं जिनके आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।



