लुधियाना साहनेवाल रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा:एक्टिवा के परखच्चे उड़े,तेज रफ्तार कार ने ली नोजवान की जान

लुधियाना में मांगलवार सुबह साहनेवाल ढेलों रोड उस समय मातम में बदल गया जब निरंकारी भवन के सामने एक भयानक सड़क हादसा हुआ। सुबह करीब 8:30 बजे हुए इस दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय पंकज रतन की मौके पर ही मौत हो गई। भीषण टक्कर एक्टिवा के हो गए टुकड़े जानकारी के अनुसार पंकज रतन रोजाना की तरह अपने बेटे को काम पर छोड़ने के बाद अपनी एक्टिवा (स्कूटर) से घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान, दिल्ली नंबर की एक तेज रफ्तार वरना कार ने उनकी एक्टिवा को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी और पूरी एक्टिवा चकनाचूर होकर उसके परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि पंकज रतन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और खून से लथपथ हो गए।मृतक के परिजन और स्थानीय लोग उन्हें तत्काल अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। आरोपी हिरासत में पुलिस जांच में जुटी सुयश नामक एक चश्मदीद ने बताया कि कार में दो युवक सवार थे। हादसा होते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर जमा हो गए। लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए कार में से एक युवक को तुरंत पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।मृतक पंकज रतन, जो पहले एक कार एजेंसी में सेल्समैन का काम करते थे और अब एक प्रिंटिंग प्रेस में कार्यरत थे, का परिवार सदमे में है। उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटा शिव रतन (जो एक फैक्ट्री में काम करता है) और बेटी अधिति रतन (जो पढ़ाई कर रही है) हैं। हादसे की खबर सुनते ही परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और वे तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे। पुलिस का बयान और कार्रवाई पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पुष्टि की है कि शिकायत प्राप्त होने के बाद मेडिकल जांच पूरी कर ली गई है और आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे के सही कारणों का पता चल सके। परिवार के बयानों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।सुबह-सुबह हुई इस भयावह दुर्घटना से साहनेवाल रोड क्षेत्र में भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई और हर कोई इस दुखद घटना पर स्तब्ध था।