लुधियाना में बाजार से महिला की एक्टिवा चोरी:CCTV में ले जाते दिखे दो चोर, एक साल पहले किश्तों पर खरीदा था वाहन

लुधियाना के थाना सलेम टाबरी इलाके में दिनदहाड़े एक एक्टिवा चोरी हो गई। जस्सीयां रोड पर कपड़े की दुकान के बाहर खड़ी महिला की एक्टिवा को चोर चुरा ले गए। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़िता परमजीत कौर ने बताया कि उन्होंने अपनी एक्टिवा दुकान के बाहर खड़ी की थी। कपड़े देखते समय उन्होंने एक्टिवा की चाबी काउंटर पर रख दी। इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और कुछ देर आसपास देखने के बाद चाबी उठाकर एक्टिवा का लॉक खोला और उसे लेकर फरार हो गया। कुछ समय बाद जब महिला ने अपनी एक्टिवा वहां नहीं देखी, तो उन्होंने आसपास तलाश की। बाद में सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक युवक एक्टिवा चुराते हुए साफ नजर आया। फुटेज में एक अन्य युवक भी एक्टिवा पर सवार होकर आगे जाते हुए दिखा। इसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। परमजीत कौर गांव लादीयां की निवासी हैं और एक स्कूल में निजी नौकरी करती हैं। उन्होंने बताया कि यह एक्टिवा उन्होंने एक साल पहले ही किश्तों पर खरीदी थी। चोरी के बाद से वह घर पर ही हैं। थाना सलेम टाबरी पुलिस ने इस संबंध में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चोरी हुई एक्टिवा का रंग काला है और उसका नंबर PB-10-JQ-0424 है।