लुधियाना के समराला चौक फ्लाईओवर पर ट्रक का कहर:बाइक सवार युवक को कुचला,पैरों के ऊपर से ट्रक निकाल भागा चालक
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
लुधियाना के समराला चौक फ्लाईओवर पर शुक्रवार देर रात एक हादसा सामने आया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि युवक सड़क पर गिरा और ट्रक के टायर उसकी दोनों टांगों को कुचलते हुए निकल गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शी अशोक कुमार ने बताया कि हादसा रात करीब 9 से 9:30 बजे के बीच हुआ। युवक अपनी बाइक पर सवार होकर फ्लाईओवर से नीचे की ओर उतर रहा था तभी पीछे से आए ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने ट्रक को रोकने और उसका पीछा करने की कोशिश की लेकिन आरोपी चालक ट्रक को भगाते हुए ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ निकल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल युवक को संभाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की कार्रवाई हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मी बलवीर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें रात 9:20 बजे कनपुरिया ढाबे के पास फ्लाईओवर पर एक्सीडेंट की कॉल मिली थी। गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस युवक की बाइक के नंबर के आधार पर उसकी पहचान करने और परिजनों को सूचित करने का प्रयास कर रही पुलिस ने फ्लाईओवर और ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले रास्तों पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ट्रक चालक की तलाश में छापेमारी की जा रही है।



