लुधियाना में करंट से युवक की मौत:काम करते वक्त तारों की चपेट में आया; घर में गर्भवती पत्नी और 2 साल का बेटा
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
लुधियाना के संगोवाल में एक निर्माण स्थल पर 11 हजार केवी की हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से 24 वर्षीय युवक संजीत कुमार की मौत हो गई। यह हादसा ठेकेदार की कथित लापरवाही के कारण हुआ। संजीत कुमार शिमलापुरी के दशहरा ग्राउंड इलाके में रहते थे और लेंटर डालने वाली मशीन चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में तीन महीने की गर्भवती पत्नी मनीषा देवी और दो साल का एक मासूम बेटा है। काम करते समय लगा करंट घटना उस समय हुई जब संजीत काम पर थे और उनकी मशीन हाईटेंशन तारों के संपर्क में आ गई। उन्हें जोरदार करंट लगा और वे मौके पर ही गिर पड़े। साथी मजदूर उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। संजीत के घर में मातम पसरा हुआ है। उनकी पत्नी मनीषा देवी सदमे में हैं और बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे और हाईटेंशन तारों से सुरक्षित दूरी भी नहीं रखी गई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोषी ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा व सहायता प्रदान करने की मांग की है। ए.एस.आई. सुभाष राज ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



