लुधियाना में हॉस्पिटल की लापरवाही का मामला सामने आया:6 महीने की बच्ची की संदिग्ध मौत: स्टाफ ने दी नींद की दवा परिवार का आरोप

लुधियाना शिनगर सिनेमा के नजदीक स्थित सतियम हॉस्पिटल में 6 महीने की मासूम नायरा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने हॉस्पिटल पर गंभीर लापरवाही और स्टाफ पर गलत दवा देने का आरोप लगाया है। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक की मां सोनिया का कहना है कि उनकी बच्ची की छाती में जमाव की शिकायत थी जिसके चलते तीन दिन पहले उसे सतियम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। भर्ती होने के बाद बच्ची की तबीयत ठीक हो रही थी। लेकिन परिजनों के अनुसार बीते दिन एक स्टाफ मेंबर कमरे में आया और बिना जानकारी दिए बच्ची को दवा पिलाने लगा। जब सोनिया ने दवा के बारे में पूछा तो उसने बताया कि यह नींद की दवाई है। परिवार का कहना है कि दवा देने के बाद बच्ची गहरी नींद में चली गई और सुबह तक नहीं उठी। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि अस्पताल प्रबंधन न तो उस स्टाफ मेंबर को सामने ला रहा है न ही मामले की सही जांच कर रहा है। घटना के बाद परिवार ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। बच्ची की मौत किस दवा के कारण हुई और उसे देने वाला स्टाफ कौन था इसे लेकर पुलिस अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ कर रही है।