लुधियाना में 23 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या:यूपी का रहने वाला युवक यहां किराए पर रहता था, 6 महीने पहले हुई थी शादी

लुधियाना के शेरपुर इलाके में एक 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना मंगलवार सुबह की है। वह उस समय अपने कमरे में अकेला था। सुबह सफाईकर्मी ने उसका शव देखकर परिजनों और पुलिस को सूचना दी। युवक की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी। उसने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार, मृतक सुनील का परिवार यूपी के गाजियाबाद में रहता है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। परिवार में तीन बहनें, एक भाई, मां और पत्नी हैं। वह यहां थाना डिवीजन 6 क्षेत्र के शेरपुर में किराए के कमरे में रहता था और वेल्डिंग का काम करता था। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। सफाई कर्मचारी ने आवाज लगाई तो नहीं आया कोई जवाब बताया गया कि मंगलवार सुबह जब घर की सफाई करने वाले एक युवक ने उसे आवाज दी, तो कोई जवाब नहीं मिला। युवक ने दरवाजे के ऊपर से देखा तो सुनील का शव छत से लटका हुआ था। इसके बाद युवक ने सुनील के चचेरे भाई अजय और उसकी पत्नी को बुलाया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। दो माह पहले पत्नी को मायके छोड़कर आया था चचेरे भाई अजय ने बताया कि सुनील की शादी छह महीने पहले हुई थी। वह दो महीने पहले अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़कर आया था। अजय के अनुसार, सुनील के पिता का निधन हो चुका है। उसके परिवार में मां, तीन बहनें और एक भाई है, जो गाजियाबाद में रहते हैं। अकसर मोबाइल पर गेम खेलता रहता था सुनील थाना डिवीजन नंबर 6 के जांच अधिकारी एएसआई दविंदर ने बताया कि सुनील की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। परिजनों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि सुनील अक्सर मोबाइल पर गेम खेलता रहता था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।