लुधियाना में सीपी की कोठी के पास शोरूम में चोरी:शटर उखाड़ लाखों की ज्वेलरी चोरी टैब,मोबाइल और CCTV का DVR भी ले गए बदमाश

लुधियाना में चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अब चोर पुलिस कमिश्नर की कोठी के पड़ोस में बने शोरूम को भी निशाना बनाने से नहीं डर रहे। बीती रात चोरों ने सिमिट्री रोड स्थित एक शोरूम का शटर उखाड़कर लाखों रुपये की आर्टिफिशियल फैंसी ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। चोर एक टैब मोबाइल और CCTV का DVR बॉक्स भी साथ ले गए। सुबह पड़ोसी ने बताया शटर उखड़ा पड़ा है ड्रेसेज बॉय चेतना नामक इस शोरूम की संचालिका मैडम चेतना ने बताया कि वह सोमवार रात करीब 9 बजे दुकान बंद करके घर गई थीं। सुबह पड़ोसी ने फोन कर बताया कि शोरूम का शटर उखड़ा पड़ा है। चेतना मौके पर पहुँचीं तो अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गईं वो सारा सामान बिखरा पड़ा था और ज्वेलरी के खाली डिब्बे शोरूम के बाहर पड़े थे। चोर शोरूम से कीमती आर्टिफिशियल फैंसी ज्वेलरी, एक टैब, एक मोबाइल और DVR निकालकर ले गए सूचना पर पुलिस मौके पर,शोरूम संचालिका ने दी शिकायत घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस मौके पर पहुँची और हालात का जायजा लिया।मैडम चेतना ने थाने जाकर भी चोरी की लिखित शिकायत दी है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और उनका चोरी हुआ सामान दिलाने की मांग की । पुलिस ने मामला संज्ञान में ले आस पास के सीसीटीवी फुटेज खँगाले में जुटी कहा जल्द चोर पकड़े जाएँगे ।