लुधियाना में सूफिया चौक के पास छात्रा से मोबाइल छीना:कॉलेज से घर लौट रही थी; मोटरसाइकिल पर थे झपटमार, मचा हड़कंप

पंजाब के लुधियाना में स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसा ही एक मामला थाना डिवीजन नंबर 3 के अंतर्गत डी.डी. जैन कॉलेज रोड पर सामने आया है, जहां कॉलेज से घर जा रही एक छात्रा से मोटरसाइकिल सवार युवक ने मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई वारदात से फैली दहशत पीड़ित छात्रा नवजोत ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 1 बजे वह अपनी सहेली के साथ कॉलेज से घर लौट रही थी। इसी दौरान पीछे से आए एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने अचानक उसका मोबाइल छीन लिया। छात्रा ने शोर मचाया, लेकिन आरोपी तेज रफ्तार में बाइक भगाकर फरार हो गया। छात्रा ने दर्ज कराई शिकायत नवजोत भारत नगर चौक के पास रहती है और डी.डी. जैन कॉलेज में बी.ए. की छात्रा है। उसने थाना डिवीजन नंबर 3 में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश जारी जांच अधिकारी ए.एस.आई. अमरजीत सिंह ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान होते ही उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शहर में बढ़ती स्नैचिंग से लोगों में चिंता लुधियाना में हाल के दिनों में स्नैचिंग की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की है।