लुधियाना में स्नैचिंग-चोर गिरोह के 3 सदस्य पकड़े:2 बाइक, 9 मोबाइल बरामद; जमानत पर बाहर आते ही फिर वारदात करता था सरगना

लुधियाना पुलिस ने शहर में बढ़ रही स्नैचिंग और बाइक चोरी की वारदातों पर कार्रवाई की है। एसीपी नॉर्थ और सलैम टाबरी थाना प्रभारी की टीम ने एक सक्रिय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों से दो चोरी की बाइक, नौ स्नैच किए गए मोबाइल और वारदातों में इस्तेमाल किया जाने वाला एक लोहे का दात (हथियार) बरामद किया है। यह गिरोह पिछले कई महीनों से इलाके में लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था। जमानत पर जेल से निकला, फिर की वारदात गिरोह के मुख्य आरोपी की पहचान केतन (चेतन) कुमार के रूप में हुई है। उसके खिलाफ वर्ष 2020 से अब तक विभिन्न थानों में चोरी के चार से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, वह हर बार जमानत पर बाहर आकर दोबारा आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो जाता था। मामले की जांच कर रही पुलिस तीनों आरोपी सलैम टाबरी के पीलू बंदा क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे के आदी हैं और चोरी व स्नैचिंग से मिले पैसों से नशा खरीदते थे। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि वे नशा कहां से प्राप्त करते थे और इस नेटवर्क का विस्तार कितना है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।