लुधियाना में पार्क के पास मिला शव:रस्सी से बंधा था-मुंह से निकल रहा खून, हत्या की आशंका, आधार कार्ड से हुई पहचान

लुधियाना के थाना डिवीजन नंबर 7 के तहत LIG फ्लैट पार्क के पास एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतक के शरीर को रस्सी से बांधा हुआ था, जिससे हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय निवासी गर्ग ने बताया कि सुबह मुहल्ले के लोगों ने उन्हें पार्क के पास शव मिलने की सूचना दी। उन्होंने बताया कि मृतक के मुंह से खून निकल रहा था और वह दिव्यांग प्रतीत हो रहा था। सूचना मिलने पर स्थानीय निवासियों ने थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। थाना डिवीजन नंबर 7 के एस.एच.ओ. गगनदीप सिंह ने जानकारी दी कि मृतक के पास से एक आधार कार्ड मिला है, जिससे उसकी पहचान 31 वर्षीय दिनेश तिवारी, निवासी गुरु अर्जन देव नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।