लुधियाना में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई:चार आरोपी गिरफ्तार,जमालपुर थाने में FIR दर्ज

लुधियाना के ताजपुर रोड पर भामियां इलाके में लाई जा रही अवैध शराब के खिलाफ लुधियाना आबकारी विभाग ने सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार शराब तस्करों के एक गिरोह को दबोचा है। पकड़े गए आरोपी हिस्ट्रीशीटर बताए जा रहे हैं जो लंबे समय से अवैध गतिविधियों में शामिल थे। जानकारी देते हुए तरसेम चंद और शिवानी गुप्ता ने बताया की एक्साइज पुलिस और क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया। अधिकारियों की टीम ने घेराबंदी कर गिरोह को पकड़ा है । बोलेरो गाड़ी से भारी रिकवरी: चंडीगढ़ की शराब भी बरामद चेकिंग के दौरान टीम ने एक संदिग्ध बोलेरो गाड़ी नंबर: PB 10JU 5579 को रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई जिसे तस्करी कर लाया जा रहा था।जिसमे अलग अलग ब्रांड जैसे रॉयल स्टैग (पंजाब मार्का): कुल 65 केस (35 केस क्वार्ट्ज़ बैच 384, 5 केस बैच 385 और 25 केस पिंट्स ,2 केस काउंटर गोल्ड व्हिस्की और 3 केस 999 व्हिस्की अधिकारियों ने बताया की नए साल की मांग को देखते हुए शराब की यह खेप शहर में सप्लाई होनी थी। आरोपियों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक्स खंगालने शुरू कर दिए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विभाग ने मौके से चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान कृष्ण कुमार जो की गणेश कॉलोनी भामिया का निवासी है परंबिर सिंह गांव झाबेवाल, रवि सिंह गांव देवीदासपुर जिला अमृतसर निवासी और तीरथ राम चीमा चौक लुधियाना का रहने वाला है थाना जमालपुर में मामला दर्ज पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना जमालपुर में FIR नंबर 251 दर्ज की गई है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह शराब कहाँ से लाई गई थी और शहर में किन-किन ठिकानों पर इसकी डिलीवरी होनी थी। विभाग का दावा है कि जांच के दौरान बड़े खुलासे और कई और गिरफ्तारियां संभव हैं।