लुधियाना पूर्व MLA के ऑफिस बाहर युवक की लाश मिली:एक हफ्ते से था युवक लापता जाँच में जुटी पुलिस

लुधियाना के ताजपुर रोड स्थित पूर्व विधायक कार्यालय के बाहर बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे उस समय सनसनी फैल गई जब एक राहगीर ने सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। जानकारी मिलते ही शिंगार चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान अश्वनी कुमार निवासी टीबा रोड जो की किराए पर रहता था के रूप में हुई है। प्राथमिक जांच के अनुसार अश्वनी पिछले लंबे समय से घर से बाहर रह रहा था और नशे का आदी था। मृतक के भाई गोपी ने बताया कि अश्वनी कई वर्षों से नशा करता था और पिछले लगभग एक हफ्ते से घर नहीं लौटा था। हम उसे लगातार ढूंढ़ रहे थे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह पुलिस का फोन आया कि उसकी लाश ताजपुर रोड पर मिली है गोपी ने दुख जताते हुए कहा। जांच कर रहे पुलिस कर्मी रवि कुमार ने बताया कि सुबह कंट्रोल रूम से उन्हें कॉल मिली थी कि सड़क किनारे एक युवक बेहोश हालत में पड़ा है। हम तुरंत मौके पर पहुंचे। परिवार को भी सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा उन्होंने बताया। हालांकि युवक की मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वास्तविक कारण का खुलासा होगा।