लुधियाना में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत:परिवार ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
लुधियाना के थाना टिब्बा इलाके की शंकर कॉलोनी में डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मृतका के पति ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतका के पति अमरजीत कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी रंजना को पास के एक क्लीनिक में ले गए थे। डॉक्टर ने उन्हें रात भर भर्ती रखा और अगले दिन 21,000 रुपए लेकर डिस्चार्ज कर दिया। घर लौटने के तुरंत बाद महिला की मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने थाना टिब्बा में शिकायत दर्ज कराई है। जांच अधिकारी राजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि डॉक्टर ने भी मरीज और उसके परिवार के खिलाफ झूठे आरोपों की शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। अमरजीत कुमार ने बताया कि वह एक फैक्ट्री में सिलाई का काम करते हैं और उनका एक बीमार बेटा भी है।



