तिरुपति बालाजी की भव्य रथ यात्रा आज:दर्शन को उमड़ेगे श्रद्धालु; ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट प्लान, इन सड़कों से बचें

लुधियाना में आज आस्था का सैलाब उमड़ने वाला है। भगवान वेंकटेश्वर (श्री तिरुपति बालाजी) की भव्य रथ यात्रा आज निकाली जाएगी। आयोजकों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शोभायात्रा को लेकर शहरवासियों में भारी उत्साह है। धार्मिक अनुष्ठान और यात्रा रूट धार्मिक अनुष्ठान दोपहर 1 बजे श्री दुर्गा माता मंदिर में विधिवत पूजन और शंखनाद के साथ शुरू हो जाएंगे। रथ यात्रा करीब दोपहर 3 बजे श्री दुर्गा माता मंदिर जगराओं पुल से शुरू होगी। यात्रा का रूट: श्री दुर्गा माता मंदिर जगराओं पुल से होते हुए मिनी फव्वारा चौक से से होते रानी झांसी रोड से घुमार मंडी से से होते आरती चौक से फिरोजपुर रोड स्थित शहंशाह पैलेस में विराम होगी ट्रैफिक अलर्ट आज दोपहर 3 बजे से रात 12 बजे तक शहर का यातायात प्रभावित श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और भव्य शोभायात्रा को देखते हुए लुधियाना ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता की सुविधा के लिए विशेष ट्रैफिक रूट जारी किया है। एडवाइजरी के अनुसार रथ यात्रा के चलते आज 14 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे से रात 12 बजे तक शहर का यातायात प्रभावित रहेगा।आयोजकों ने श्रद्धालुओं से और आम जनता से ट्रैफिक पुलिस के रूट प्लान का पालन करने की अपील की है ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस ने कई डायवर्जन पॉइंट बनाए हैं। अपनी मंजिल पर जाने वाले राहीगरों से अपील की गई है कि वे इन रास्तों के बदले वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें डायवर्जन पॉइंट दुर्गा माता मंदिर से छत्तरी चौक,माल रोड मिनी फव्वारा चौक ,फव्वारा चौक ,पुराना सेशन चौक ,घुमार मंडी चौक ,भाईवाला चौक से आरती चौक की ओर,पेट्रोल पंप सिमिट्री रोड ,टिक्की वाला चौक, कॉलेज रोड कालिया स्वीट्स, इस रास्ते का इस्तेमाल न करें ।