लुधियाना में भीषण सड़क हादसा:बलिनों और इनोवा की टक्कर 4 घायल 1 की मौत की आशंका

लुधियाना में रविवार सुबह वेरका कट के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक बालिनों कार और इनोवा के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 4 से 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत की सूचना है। हादसा सुबह करीब 2 से 3 बजे के बीच हुआ। कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सराभा नगर थाने के SHO आदित्य शर्मा ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा। पुलिस के अनुसार घायलों को तुरंत रघुनाथ अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने के कारण उन्हें डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल घायलों का इलाज डीएमसी में चल रहा है। SHO आदित्य शर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत की जानकारी मिली है हालांकि मृतक की पहचान और पता अभी सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।