लुधियाना शादी में चली गोली का मामला संसद में उठा:राजा वड़िंग ने संसद में पंजाब की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, सरकार मूकदर्शक बनी

लुधियाना के शादी समारोह में हुई गोलीबारी का मामला देश की संसद तक पहुंच गया है। लुधियाना से सांसद व पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने यह मामला लोकसभा में उठाया। राजा वड़िंग ने कहा कि पंजाब में रोजाना फिरौती न देने की वजह से एक कत्ल हो रहा है जबकि पंजाब व केंद्र सरकार मूकदर्शक बनकर बैठी हैं। राजा वड़िंग ने पंजाब की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए संसद में यह मुद्दा उठाया। उन्होंने गैंगस्टर कल्चर को लेकर कहा कि गैंगस्टरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि अब वो नेताओं और अफसरों को भी धमकियां देने लगे हैं। रोज आ रही हैं फिरौती की कॉल राजा वड़िंग ने कहा कि पंजाब में डर का माहौल बना हुआ है। सूबे के लोग डरे हुए हैं। पंजाब में लोगों को विदेशों से या जेलों में बैठे गैंगस्टरों से कॉल आ रही हैं। फिरौती मांगी जा रही है। फिरौती और पैसे न देने की सूरत में हर रोज एक मर्डर किया जा रहा है। जिससे पूरा पंजाब का व्यापारी और आम लोग डरे हुए हैं। शादी में हो गई गैंगवार, टेबल के नीचे घुसकर बचाई जान राजा वड़िंग ने कहा कि हाल ही में लुधियाना के अंदर शादी के प्रोग्राम में गैंगवार हुई। सरेआम दोनों तरफ से गोलियां चलाई गई। शादी में आए लोगों ने टेबल के नीचे घुसकर अपनी जान बचाई है। दो निर्दोष लोगों की मौत हो गई। अकाली दल ने गैंगस्टर के रिश्तेदार को दी टिकट राजा वड़िंग ने लोकसभा में भाषण देते हुए कहा कि अकाली दल ने तरनतारन उपचुनाव में गैंगस्टर के रिश्तेदार को टिकट दे दी। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर राजनीति में सरपंचों को फोन करके धमका रहे हैं और तब वोट ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की राजनीति को भी गैंगस्टर प्रभावित करने लगे हैं। पंजाब जल रहा है राज्य और केंद्र दोनों मूकदर्शक बने हैं राजा वडिंग ने कहा कि नामी गैंगस्टर गुजरात की जेल में बैठा है। गुजरात सरकार ने उसको प्रोडक्शन वारंट पर लाने के लिए कानून बना दिया है। उसे जांच के लिए गुजरात से बाहर नहीं ले जा सकते। वड़िंग ने कहा कि पंजाब जल रहा है और केंद्र व राज्य सरकार दोनों मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं। नेताओं व अफसरों को भी आ रही धमकियां राजा वड़िंग ने कहा कि गैंगस्टर सिर्फ आम लोगों को फोन नहीं कर रहे बल्कि नेताओं व अफसरों को भी फोन कर रहे हैं। इतनी उनकी हिम्मत बढ़ गई। मेरी संसद से खासकर गृहमंत्री से गुजारिश है, आपका बॉर्डर सिक्योरिटी का एरिया 50 किलोमीटर बढ़ गया है। पंजाब को बचाया जाए। लेकिन अफसोस यह है कि केंद्र व पंजाब की पुलिस मूकदर्शक बनी है।