बस में नशीला पेय पिलाकर यात्री से मोबाइल और 7 हजार रुपए लूटे , फरार

भास्कर न्यूज | लुधियाना समाना से लुधियाना आ रहे एक व्यक्ति को बस में नशीला पेय पिलाकर लूट लिया गया। पीड़ित की पहचान हरप्रीत सिंह भुल्लर के रूप में हुई है। पीड़ित ने बताया कि वह बस में सफर कर रहा था, तभी दो अज्ञात युवक आकर उसके पास बैठ गए और बातचीत में उलझा लिया। कुछ देर बाद उन्होंने उसे लिम्का पीने को दी। पेय पीते ही हरप्रीत की हालत बिगड़ गई और वह बेसुध हो गया जिसके बाद वह लोग उसे अपने साथ लेकर जाते रहे। पीड़ित के मुताबिक, आरोपी उसे गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब के पास छोड़कर फरार हो गए। राहगीरों ने उसकी हालत देखकर एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी जेब से करीब 7 हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन गायब मिला। पीड़ित ने बताया कि वह एक पूर्व इंस्पेक्टर का बेटा है और उसके परिवार में अन्य पुलिस अधिकारी भी रह चुके हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले की अभी तक उन्हें कोई लिखित सूचना नहीं मिली है।