विजय दिवस पर देशभक्ति का माहौल

लुधियाना। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के तत्वावधान में गुरु नानक खालसा कॉलेज फॉर विमेन, गुजरखां कैंपस, मॉडल टाउन, लुधियाना के एनसीसी विंग द्वारा महाविद्यालय परिसर में विजय दिवस मनाया गया। यह दिवस 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की ऐतिहासिक जीत की स्मृति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि 16 दिसंबर, 1971 भारतीय इतिहास का एक स्वर्णिम दिन है, जब मात्र 13 दिनों में बांग्लादेश की मुक्ति संभव हुई। यह विजय भारतीय सशस्त्र बलों के अद्वितीय शौर्य, दृढ़ संकल्प और उच्च व्यावसायिकता का प्रतीक है। लेफ्टिनेंट सुखजीत कौर और आशा ने एनसीसी कैडेट्स को इस ऐतिहासिक दिवस के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विजय दिवस अन्याय पर मानवता और शांति की जीत का प्रतीक है और यह हमें राष्ट्र के प्रति कर्तव्य और समर्पण की भावना से जोड़ता है। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मनीता काहलों ने अपने संबोधन में कहा कि 1971 की जीत केवल एक सैन्य सफलता नहीं थी, बल्कि यह न्याय, साहस और शांति की सशक्त पुष्टि थी। उन्होंने छात्राओं से भारतीय सशस्त्र बलों के अटूट साहस और बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति का माहौल रहा और छात्राओं में राष्ट्र के प्रति गर्व और सम्मान की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी।