पीएयू के कीट वैज्ञानिक डॉ. संदीप सिंह एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित
- Admin Admin
- Dec 17, 2025
लुधियाना| पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (पीएयू) के प्रमुख कीट वैज्ञानिक डॉ. संदीप सिंह को हाल ही में पर्यावरण और पादप संरक्षण में उनके विशेष योगदान के लिए एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें एबराहम वर्गीस इंसैक्ट और नेचर ट्रस्ट, बेंगलुरु के माध्यम से भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया। इस अवॉर्ड के तहत डॉ. संदीप सिंह द्वारा देशभर के गृघरों में स्थित ऐतिहासिक वृक्षों की देखभाल और संरक्षण के प्रयासों को भी सराहा गया। डॉ. संदीप सिंह ने पर्यावरण-पक्षी कीट प्रबंधन तकनीकों और विशेष रूप से फलदार फसलों पर कीटों की रोकथाम के लिए पीएयू में कई नई तकनीकों का विकास किया। इसमें फ्रूट फ्लाई ट्रैप, सिउंक ट्रैप, चेफ़र बीटल ट्रैप, लीची और अमरूद के फलों पर कीट नियंत्रण की विधियां शामिल हैं। पीएयू के वाइस चांसलर डॉ. सतबीर सिंह गोस्ल, निदेशक अनुसंधान डॉ. अजमेड़ सिंह ढट्ट, डीन बागबानी कॉलेज डॉ. ऋषीइंद्र सिंह गिल और फल विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. एचएस रतनपाल ने डॉ. संदीप सिंह को बधाई दी।



