चुनाव ड्यूटी दौरान जान गंवाने वाले शिक्षकों के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन

भास्कर न्यूज | लुधियाना जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव ड्यूटी के दौरान हादसों में जान गंवाने वाले और घायल हुए शिक्षकों को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर लुधियाना में शिक्षकों ने मिनी सेक्रेटेरिएट में पंजाब सरकार और राज्य चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा। यह विरोध मोगा में 14 दिसंबर को चुनाव ड्यूटी पर जाते समय कार के नहर में गिरने से शिक्षक जसकरण भुल्लर और उनकी पत्नी कमलजीत कौर की मौत और संगरूर (मूनक) व पटियाला (पातड़ां) सहित अन्य जगहों पर शिक्षकों के घायल होने की घटनाओं के बाद किया गया। {चेतावनी : न्याय नहीं मिला तो आगे की कार्रवाई की जाएगी: शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर फाइनेंस सेक्रेटरी गुरबचन सिंह, प्रेस सेक्रेटरी होशियार सिंह, वाइस प्रेसिडेंट गुरदीप सिंह हेरा, जोगिंदर आजाद, सुखविंदर लील, अमनदीप सिंह, राजिंदर चौहान, हरपिंदर शाही, अरविंदर भंगू, गुरप्रीत माही, हरदीप सिंह रसूलपुर, जसकरन सिंह, प्रदीप सिंह, अश्वनी, बलदेव सिंह मौजूद थे। मृतक शिक्षकों के बच्चों के लिए 2-2 करोड़ रुपये मुआवजा, बच्चों की पढ़ाई का खर्च और सरकारी नौकरी। {घायल शिक्षकों (जैसे राजवीर कौर) के लिए 20 लाख मुआवजा, पूरा इलाज खर्च और ठीक होने तक ड्यूटी पर माना जाना।--चुनाव ड्यूटी शिक्षकों के आवासीय/कार्यशील ब्लॉकों में लगाई जाए।बीएलओ और अन्य गैर-शैक्षणिक ड्यूटी को सरकार के वादे के अनुसार रद्द किया जाए।