पूर्व CM चन्नी का सरकार पर गंभीर आरोप::पंजाब सरकार ने 10% बैलेट पेपर ज्यादा छपवा दी और हलका इंचार्ज को दे दी

पंजाब में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी ने जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनावों को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। चन्नी ने सरकार पर जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव में धांधलियां करवाकर चुनाव लूटने के आरोप लगाए। चन्नी का कहना है कि जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव बैलेट पेपर पर होने हैं। चन्नी ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव के लिए 10 प्रतिशत ज्यादा बैलेट पेपर छपवा दिए हैं और अपने हलका इंचार्जों को बांट दिए हैं। हलका इंचार्ज उन पर पहले ही मोहर लगा देंगे और बीएलओ व अपने लोगों के जरिए मतपेटी में डाल देंगे। हर बूथ पर बाहर रहने वालों की लिस्ट की तैयार चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हर बूथ पर उन लोगों की लिस्ट तैयार कर दी है जो कि गांव में नहीं रहते हैं। उन्होंने हर बूथ पर 100 वोट ऐसी आइडेंटिटीफाई कर दी हैं और उनकी वोट ये उन मतपत्रों से डालेंगे जो उनको पहले उपलब्ध करवा दिए गए हैं। बूथ लूटने का षड़यंत्र तैयार, बीएलओ शामिल चरणजीत चन्नी ने कहा कि बूथ लूटने की पूरी तैयारी सरकार ने कर दी है। इस षड़यंत्र में बीएलओ भी शामिल हैं। इनकी पार्टी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि चुनाव जीतने के लिए शाम दाम दंड वेद का फॉर्मूला अपनाने का ऐलान पहले ही कर चुकी है। कांग्रेस पार्टी चुनाव लूटने वालों को रोकेगी चन्नी ने कहा कि इनको रोकने के लिए हर तरीका अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर उसके बाद भी ये कामयाब हो गए तो अगली जो सरकार आएगी उसमें उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे। चन्नी ने कहा कि उन लोगों की लिस्ट बनाई जाएगी और लूटने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। ईवीएम के बाद बैलेट पेपर पर भी कांग्रेस को शक कांग्रेस पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व ईवीएम पर लगातार सवाल खड़े करता रहा है और अब पंजाब के शीर्ष नेता बैलेट पेपर से हो रहे मतदान की प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े करने लग गए हैं। चन्नी ने सरकार पर अतिरिक्त बैलेट पेपर छपवाने का आरोप तक लगा दिया है।