चन्नी-वड़िंग बोले, ये दो दिन सबसे खतनाक:स्ट्रांग रूम में हेराफेरी की फिराक में सरकार, 10-15 वर्कर 24 घंटे दें पहरा
- Admin Admin
- Dec 15, 2025
पंजाब में जिला परिषद व ब्लॉक समिति के लिए मतदान पूरा हो गया। मतदान के दौरान सूबे के अलग-अलग हिस्सों से मतदाता सूचियों में गड़बड़ी की सूचनाएं आती रही और विरोध के बाद अधिकारी उन खामियों को दूर करवाते रहे। वहीं मतदान समाप्त होने के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग व पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने अगले दो दिन कार्यकर्ताओं को सजग रहने को कहा। वड़िंग व चन्नी ने कहा कि सरकार हेराफेरी करने की कोशिश लगातार कर रही है। मतदान के दौरान भी कई जगहों पर इस तरह के मामले सामने आए। अब स्ट्रॉन्ग रूम में छेड़छाड़ हो सकती है। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को हिदायतें दी हैं कि अगले दो दिन चुनाव प्रभावित करने के लिए बड़े खतरे वाले हैं इसलिए हर स्ट्रॉन्ग रूम में 24 घंटे अपने 10 से 15 कार्यकर्ताओं को रखें। जैसे ही आपको गड़बड़ी का शक हो तुरंत पार्टी के सीनियर नेताओं और पुलिस को सूचित करें। स्ट्रॉन्ग रूम एक मिनट के लिए भी न छोड़ें। स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना सेंटरों में वीडियो ग्राफी के लिए हाईकोर्ट जाएगी कांग्रेस राजा वड़िंग ने कहा कि मतदान के दौरान आम आदमी पार्टी ने प्रशासन के साथ मिलकर धक्का करने की कोशिश की। कई जगहों पर धक्का हुआ है और कांग्रेसियों के आवाज उठाने से वहां पर चुनाव रद्द करना पड़ा। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी अधिकारी ने बताया है कि आप के विधायक स्ट्रॉन्ग रूम में गड़बड़ी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। वड़िंग ने कहा कि सोमवार को कोर्ट में याचिका दायर करेंगे और स्ट्रॉन्ग रूम व काउंटिंग सेंटरों में वीडियो ग्राफी करवाने की मांग करेंगे ताकि स्ट्रॉन्ग रूम में छेड़छाड़ करने वालों को कैप्चर किया जा सके। राजा वड़िंग ने कहा कि कांग्रेस शुरू से अंदेशा जता रही थी कि आप सरकार चुनाव में धक्का करेगी। री-पोलिंग पर मैं खुद आऊंगा अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग 14 दिसंबर को दिल्ली में वोट चोर गद़्दी छोड़ रैली में थे। पंजाब में चुनाव के दौरान हुई गड़बडियों की उन्हें सूचना मिलती रही। वो दिन भर में दो से तीन बार सोशल मीडिया पर लाइव हुए और कार्यकर्ताओं को संदेश दिया। उनके हलके गिदड़बाहा में कुछ स्थानों पर री-पोलिंग होंगी। वड़िंग ने कहा कि री-पोल के दिन वो खुद आएंगे और डटकर खड़े रहेंगे। 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा बैलेट पेपर बांटने की बात सच साबित हुई चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कांग्रेस के कई उम्मीदवारों ने बैलेट पेपर मतदान से पहले ही सर्कुलेट कर दिए थे। सोशल मीडिया पर इस तरह के बैलेट पेपर आते रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे थे कि कांग्रेस हार रही है इसलिए ऐसे बयान दे रही है। अगर ऐसा ही है तो ये बैलेट पेपर पहले ही कहां से उम्मीदवारों ने बांट दिए। अगले दो दिन सबसे ज्यादा खतरनाक चन्नी ने कार्यकर्ताओं को कहा कि अगले दो दिन डटकर सरकार की धांधलियां रोकनी होंगी। चन्नी ने कहा कि दो दिन बैलेट बॉक्स प्रशासन के पास रहेंगे। सरकार ने जो एक्स्ट्रा बैलेट पेर छपवाए हैं उन्हें बॉक्स में डालने की कोशिश करेंगे। मतदान के दौरान भी कई जगह कोशिशें हुई हैं। लेकिन अगले दो दिन इस पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार ने डीसी, एसडीएम, तहसीलदार व वोट गिनने वाले कर्मचारियों को कह दिया कि उनके कंडीडेट को विजयी घोषित करना है। चन्नी ने चेतावनी दी है कि वोट गिनने में गड़बड़ी करने वालों को अगली सरकार आते ही कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।



