कांग्रेस में घमासान, रंधावा-सिद्धू अब कोर्ट में होंगे आमने-सामने::सुखजिंदर रंधावा बोले, कोर्ट में बात करेंगे, अब मेरी अणख का सवाल है

नवजोत कौर सिद्धू ने 500 करोड़ रुपए में सीएम की कुर्सी वाले बयान के बाद घमासान मची है। नवजोत कौर सिद्धू उसके बाद भी लगातार कांग्रेस नेताओं पर संगीन आरोप लगाती रही। उसमें उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा पर भी कई आरोप लगाए जिस पर रंधावा ने उन्हें कानूनी नोटिस तक भेज दिया। जानकारी के मुताबिक नवजोत कौर सिद्धू ने रंधावा के नोटिस का जवाब भेज दिया है पर रंधावा उस जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। रंधावा ने साफ कर दिया कि नवजोत कौर सिद्धू से अब तो कोर्ट में ही बात होगी। माफी का कोई सवाल नहीं है। यह ताे अब सुखजिंदर रंधावा की पग और अणख का सवाल है। रंधावा के इस बयान से साफ है कि कांग्रेस में चल रही घमासान अभी रुकेगी नहीं। बीबी जी ने सूबे का नरेटिव चेंज कर दिया सुखजिंदर सिंह रंधावा का कहना है कि सूबे में जिला परिषद के चुनाव चल रहे हैं और आप सरकार की गुंडागर्दी एक बड़ा मुद्दा पूरे प्रदेश में बना था। इसी बीच नवजोत कौर सिद्धू गवर्नर से मिलकर आती हैं और एक बयान देकर पूरे राज्य का नरेटिव चेंज कर देती हैं। उनको चाहिए था गवर्नर से मिलकर पंजाब में चल रहे हालात पर बोलती। लेकिन उन्हें तो कुछ और करना था। 2022 विधानसभा चुनाव से पहले सिद्धू ने भी यही किया पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी का प्रधान बनाया। 2022 विधानसभा चुनाव से पहले 2021 में प्रदेश प्रधान रहते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने भी यही काम किया और पार्टी की छवि खराब करते रहे। जिसका नतीजा यह हुआ कि पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। सीएम बनने से सेवा नहीं मेवा मिलते हैं रंधावा ने नवजोत कौर सिद्धू के उस बयान पर भी तीखी टिप्पणी की जिसमें उन्होंने कहा था कि सीएम अनाउंस करेंगे तो ही वो पार्टी के लिए काम करेंगे। रंधावा ने कहा कि सीएम बनने से ही सेवा नहीं होती है सेवा काम करने से होती है। सीएम बनने से तो मेवा मिलते हैं। नोटिस के जवाब में लगा दी पुराने अखबारों की कटिंग सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि नवजोत कौर सिद्धू ने नोटिस का जो जवाब दिया है उसमें कुछ अखबारों की पुरानी कटिंग लगाई हैं और उनमें तो सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम ही नहीं है। कोई कटिंग 2008 की हैं कोई 2014 की। उसमें भी कर्नाटक और बिहार के अखबारों की कटिंग हैं। उन्होंने कहा कि अब तो वो कोर्ट में ही सिद्धू को जवाब देंगे। राहुल गांधी की लड़ाई को डायवर्ट करने की कोशिश सुखजिंदर सिंह रंधावा का कहना है कि राहुल गांधी इस समय देश की लड़ाई लड़ रहा है और नवजोत कौर सिद्धू इस तरह के बयान देकर उस लड़ाई को डायवर्ट करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसा कभी होने नहीं देगी। रंधावा के नवजोत कौर सिद्धू से सवाल: -राहुल गांधी ने जब इनको ज्वाइन कराया क्या तब पैसे लिए? -आप कह रही हो कि अनिल जोशी को ज्वाइन करवाते वक्त पैसे लिए क्या आपने ज्वाइन करते हुए पैसे दिए थे? -आपको सरकार में नंबर दो मंत्री और बेस्ट डिपार्टमेंट लोकल बॉडी डिपार्टमेंट व टूरिज्म डिपार्टमेंट दिया क्या तब पैसे लिए? -पूरी कांग्रेस को आपने कटघरे में खड़ा कर दिया, आखिर आपका मोटिव क्या है? राजनीति में बयानों से कोई दुख नहीं होता नवजोत कौर सिद्धू ने जिस तरह के बयान दिए हैं उससे दुख नहीं होता। राजनीति में बयानों से कोई दुख नहीं होता है। उनका कहना कि नवजोत सिंह सिद्धू के माता-पिता और मेरे माता-पिता के अच्छे संबंध थे। दुख इस बात का है कि जो बातें सिद्धू और मैंने की और जैसे हम एक साथ चलते रहे। जब दोस्ती होती है तो रिश्ते छूट भी जाते हैं। पर ऐसे आरोप लगाना शर्म की बात है। सिदधू सह सही से बता सकता है कि उसकी पत्नी खुद बोल रही है या वो बुलवा रहा है।