फिरोजपुर के सरवन को आज मिलेगा राष्ट्रीय वीर बाल पुरस्कार:ऑपरेशन सिंदूर में 10 साल के सरवन ने पेश की थी साहस की मिसाल
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
फिरोजपुर के रहने वाले सरवन ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान साहस की मिसाल पेश की और अब उसे राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय वीर बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। उसे यह पुरस्कार दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान दिया जाना है। सरवन व अन्य पुरस्कार विजेता बच्चे इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत भी करेंगे। सरवन ने ऑपरेशन सिंदर के दौरान फिरोजपुर में जोखिम भरे हालातों में लोगों व सेना के जवानों की मदद की। सेना भी कर चुकी है सरवन कुमार को सम्मानित फिरोजपुर के 10 वर्षीय सरवन ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत-पाक सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवानों की निस्वार्थ भाव से मदद की थी, उन्हें पानी, दूध, लस्सी और खाना पहुंचाया, जिसके लिए सेना ने उन्हें 'सबसे युवा नागरिक योद्धा' घोषित कर सम्मानित किया और अब उनकी पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का जिम्मा उठाया है. फिरोजपुर छावनी में एक समारोह के दौरान, पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने बच्चे को सम्मानित भी किया। सेना के अधिकारियों ने कहा था कि सरवन की कहानी देश र के उन ' नायकों' की याद दिलाती है जो देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले हैं। बड़ा होकर भारतीय सेना में शामिल होना चाहता है शावन फिरोजपुर जिले के ममदोट इलाके में रहने वाले सरवन ने पहले कहा था कि वह भी बड़ा होकर सेना में भर्ती होना चाहता है। उसने कहा कि मैं बड़ा होकर फौजी बनना चाहता हूं और देश की सेवा करना चाहता हूं। उसके पिता ने का कहना है कि ऑपरेशन सिंदर के बाद से सेना के अफसर भी उसे बेहद प्यार करने लगे हैं।



