गुरसिमरन मंड व वकील काे जान से मारने की धमकी::कोई न तू हत्थे चढ़ जा, तुझे और तेरे वकील को मारेंगे गोली

लुधियाना के गुरसिमरन सिंह मंड खालिस्तान समर्थकों के निशाने पर हैं और उन्हें सरकार ने भारी सुरक्षा प्रदान की है। अब आतंकियों ने उनके साथ उनके वकील गौरव अरोड़ा को भी धमकियां देनी शुरू कर दी। मंड के फोन पर वॉट्सऐप कॉल के जरिए धमकी आई और उसमें उसके वकील को भी जान से मारने की बात कही गई। एडवोकेट गौरव अरोड़ा को पहले भी फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। तब गौरव अरोड़ा ने इसकी शिकायत पुलिस थाने से लेकर डीजीपी तक की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उस दौरान भी गुरसिमरन सिंह मंड को भी धमकी आई थी। गौरव अरोड़ा ने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस को कर दी है। जिन दो ने धमकी दी थी एक हिसार में पकड़ा गया एडवोकेट गौरव अरोड़ा ने बताया कि उन्हें और उनके क्लाइंट गुरसिमरन सिंह मंड को जब पहले धमकी आई थी तो उनके नाम धीरज व हरनेक सिंह यूके था। उन्होंने बताया कि धीरज ने हिसार में पुलिस थाने पर हेंड ग्रेनेड फेंका था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर दिया। जबकि उसका साथी हरनेक यूके अभी भी बाहर है और फिर धमकियां दे रहा है। डीजीपी को शिकायत दी, मिले फिर भी कोई कार्रवाई नहीं एडवोकेट गौरव अरोड़ा ने बताया कि जब उन्हें पहली बार धमकी मिली थी तब उन्होंने पुलिस के निचले स्तर से लेकर डीजीपी तक शिकायत की। यही नहीं वो खुद डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर को मिले। उन्हें भरोसा दिलाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई नतीजा यह है कि दोबारा धमकी मिल गई। उन्होंने कहा कि उन्हें व उनके क्लाइंट की जान को खतरा है। वॉट्सऐप कॉल करने वाले ने दी यह धमकी, सुनिए: एडवोकेट गौरव ने बताया कि धमकी देने वाले का नाम हरनेक यूके दिखता है। उसने धमकी भरी कॉल में कहा कि क्या हो गया बाबे, कहां गया तू, कहां गया तेरा वकील, एक तो टपका दिया अब तेरा नंबर लगाना है, कहां गया तेरा वकील लगा दे दिल्ली में जो पोस्टर लगाने हैं। सब फाड़ देंगे। एक दो और लगा। तेरे और तेरे साथ तेरे वकील का इंतजार कर रहे हैं कोई नहीं। छह की छह गोली सीने में मारनी हैं। इंदिरा गांधी तुम्हारी मां है। मंड ने उसे रिप्लाई करते हुए कहा कि तू कहता है छह की छह गोलियां मारनी हैं, मेरे पैर में 11 नंबर की जूती है तेरे सिर पर मारनी हैं। जिस पर वह फिर से कहता है कि कोई न फिर हत्थे चढ़ जा फिर मारेंगे गोली।