स्पीकर व मंत्री की कानाफूसी का वीडियो वायरल::कांग्रेस नेता परगट सिंह ने स्पीकर पर किया कटाक्ष, सरकार की आलोचना नहीं सुन सकते
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा व कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा की कानाफूसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पीकर वित्त मंत्री हरपाल चीमा और अमन अरोड़ा का गुणगान करते हुए पार्क से निकल रहे हैं। इतने में अमन अरोड़ा उनके कान में कुछ कहते हैं। जिस पर स्पीकर कहते हैं कि.. की बात यहां नहीं। अमन अरोड़ा फिर से उनके कान के पास जाकर कुछ कहते हैं तो स्पीकर को पहले सुनाई नहीं देता है। अमन अरोड़ा फिर कुछ कहते हैं जिस पर स्पीकर कहते हैं कि आनंदपुर साहिब की बात यहां न करो। यह पूरा मामला फेसबुक पर लाइव चलता रहा। अमन अरोड़ा फिर भी चुप नहीं हुए तो स्पीकर को कहना पड़ा कि लाइव चल रहा है लाइव। उसके बाद स्पीकर आगे बढ़कर औरों से बात करने लग गई। विपक्षी दलों ने इस वीडियो को ट्वीट करके विधानसभा अध्यक्ष व सरकार पर कटाक्ष करने शुरू कर दिए। परगट सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि ये सरकार की आलोचना नहीं सुन सकते। परगट सिंह के ट्वीट से गर्मायी राजनीति वीडियो 27 नवंबर का है और अब भी कुलतार सिंह संधवा के फेसबुक पर है। लेकिन इस राजनीति तब गर्मायी जब मंगलवार को परगट सिंह ने इसे वीडियो के एक हिस्से को X पर पोस्ट किया। विधानसभा स्पीकर और मंत्रियों की पार्क वॉक का यह छोटा सा वीडियो पंजाब की राजनीति में बड़ा मुद्दा बन गया है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री परगट सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया स्पीकर साहिब को सरकार की आलोचना न सिर्फ विधानसभा में, बल्कि बाहर भी बर्दाश्त नहीं। जैसे ही पार्टी प्रधान ने सरकार पर कुछ कहना शुरू किया, रोक दिया जाता है… ताकि सच जनता तक न पहुंचे। कुलतार सिंह संधवा चीमा व अरोड़ा की प्रशंसा कर रहे थे दरअसल पार्क में चलते हुए ही फेसबुक लाइव शुरू हुआ। लाइव शुरू होने के बाद कुलतार सिंह संधवा पार्क में चलते हुए हरपाल चीमा व अमन अरोड़ा की प्रशंसा कर रहे थे। वो कह रहे थे कि चीमा साहब ने कृपा की और आपकी प्रेरणा से यह काम हुआ है। अमन अरोड़ा के सवाल से असहज हुए स्पीकर अमन अरोड़ा को नहीं पता था कि उनके चलते हुए का फेसबुक लाइव चल रहा है। जब वो कुलतार सिंह संधवा के साथ आगे आगे चल रहे थे तो उन्होंने स्पीकर के कान के नजदीक जाकर कुछ कह दिया। जिसे स्पीकर सुन नहीं पाए। स्पीकर ने पूछा तो अमन अरोड़ा ने फिर से कान के पास जाकर कुछ कहा। अमन अरोड़ा की बात सुनकर स्पीकर असहज हो गए और उन्हें अरोड़ा को बताना पड़ा कि लाइव चल रहा है बाद में बात करेंगे। एमएलए होस्टल के पार्क का है वीडियो पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ के एमएलए होस्टल में मॉडर्न जिम बनाया है। 27 नवंबर को विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा, वित्त मंत्री हरपाल चीमा और मंत्री अमन अरोड़ा जिम का उद्घाटन करने के लिए पार्क से पैदल जा रहे थे। स्पीकर के फेसबुक पर यह वीडियो लाइव चल रहा था। वीडियो में क्या है घटना पार्क में सुबह की वॉक के दौरान की बताई जा रही है। स्पीकर कुलतार सिंह संਧवा इंस्टाग्राम पर लाइव थे। साथ चल रहे थे वित्त मंत्री हरपाल चीमा और मंत्री अमन अरोड़ा।वीडियो में देखा गया कि अमन अरोड़ा कुछ बोलने के लिए संधवा के करीब आए। उन्होंने स्पीकर के कान में कुछ कहा। इस पर संधवा ने तुरंत कहा होर कोई गल्ल नहीं… लाइव चल रहा है। अरोड़ा फिर कुछ कहने लगे, जिस पर संधवा ने दोबारा कहा लाइव है लाइव है… बाद च लांगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का विषय बन गया। वीडियो सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं



