33 फूटी रोड पर दो गुटों में झड़प CCTV::पहले मोटर साइकिल सवार युवक को घेरकर पीटा, फिर चले डंडे व हथियार

लुधियाना के जमालपुर में 33 फूटा रोड पर दो गुटों के बीच खूनी झड़प की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास पहुंच गई है। थाना जमालपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दोनों गुटों के सदस्यों की पहचान करनी शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार पहले एक युवक मोटर साइकिल पर आया तो उसे चार पांच युवकों ने घेरकर पीटना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद मोटर साइकिल सवार के साथी व एक महिला आई। उसके बाद दोनों पक्ष आपस में लड़ने लग गए। सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फुटेज दिखने के बाद पुलिस 33 फुटा रोड पर पहुंची और उन्होंने लोगों से लड़ाई के बारे में जानकारी मांगी। लोगों ने पुलिस को बताया कि लड़ाई हुई जरूर है लेकिन लड़ने वाले कौन थे इस बारे में किसी को पता नहीं है। लड़ने वालों की पहचान की जा रही है थाना जमालपुर के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लड़ने वालों की पहचान की जा रही है। उनका कहना है कि पुलिस मौके पर भी गई थी और लोगों ने लड़ाई होने की बात कही है लेकिन लड़ कौन रहे थे इस बारे में उन्हें भी पता नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि जल्दी ही पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 3 मिनट के CCTV में क्या दिखा, जानिए मोटर साइकिल सवार युवक को घेरा: फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि एक बाइक सवार युवक को अचानक 5 से 6 युवकों ने घेर लिया। कुछ ही सेकेंड में युवक पर एक फट्‌टे से हमला शुरू कर दिया गया। युवक खुद को बचाने की कोशिश करता दिखता है, लेकिन हमलावर लगातार वार करते रहे। एक युवक छुड़ाने की कोशिश करता रहा: जब चार पांच युवक मोटर साइकिल सवार सिख युवक को पीट रहे थे तो एक युवक बीच में आकर उसे बचाने की कोशिश करता रहा। लेकिन युवक उसे पीटते रहे। एक महिला आई और बचाने की कोशिश करने लगी: सीसीटीवी में दिखा कि एक महिला युवक को बचाने आई तो हमलावरों ने उसे भी घेर लिया। हमलावरों ने बाइक सवार युवक को जमीन पर गिराकर मारना शुरू कर दिया। चार पांच युवक आए फिर दोनों पक्ष भिड़ने लगे: कुछ ही सेकेंडों में बाइक सवार युवक को बचाने के लिए उसके साथी आए तो उन्होंने युवक को पीट रहे लोगों के साथ लड़ना शुरू कर दिया। हमलावरों ने युवकों को भी पीटना शुरू किया और मौके से भगा दिया। उसके बाद महिला वाइपर लेकर आई। हमलावरों ने बाइक सवार को जमीन पर गिराया और जमकर पीटा।