लुधियाना में एटीएम बदलकर अकाउंट से उड़ाए पैसे CCTV::एटीएम कैबिन में पैसे निकाल रहे व्यक्ति का पासवर्ड देखा, फिर एटीएम कार्ड बदला
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
लुधियाना में एटीएम पर ठगी करने वालों का एक गिरोह सक्रिय है। एटीएम पर जैसे ही कोई बुजुर्ग या सीधे-साधे लाेग पैसे निकालने जाते हैं तो गिरोह के सदस्य उनके एटीएम कार्ड का पिन नंबर देख लेते हैं और फिर चालाकी से उनका एटीएम बदलकर पैसे निकाल देते हैं। ऐसा ही एक मामला लुधियाना में सामने आया और वह सीसीटीवी में कैद हो गया। घटना शुक्रवार देर रात की है। अवधेश पांडे ईश्वर कॉलोनी ढंडारी में एटीएम पर जाकर पैसे निकाल रहा था। एक अज्ञात व्यक्ति मोटर साइकिल पर आया और उसके पीछे खड़ा हो गया। उसने पासवर्ड देखा। शातिर व्यक्ति ने चालाकी से एटीएम कार्ड बदल दिया और कुछ दूरी पर जाकर उसके खाते से 8200 रुपए निकाल दिए। एटीएम पर ऐसे करते हैं शातिर कार्ड की अदला-बदली, जानिए: शातिर व्यक्ति ने पीछे से देखा पासवर्ड: अवधेश एटीएम कैबिन में मशीन से पैसे निकाल रहा था तो शातिर व्यक्ति पीछे से आया और पीछे से खड़ा हो गया। उसने अवधेश पांडे को एटीएम पर पासवर्ड लगाते देख लिया। एटीएम मशीन की स्क्रीन को छेड़ने लगा: अवधेश पांडे ने बताया कि वो पैसे निकाल रहा था इतने में शातिर व्यक्ति ने एटीएम मशीन की स्क्रीन को छेड़ना शुरू कर दिया। उसने शातिर व्यक्ति को पीछे हटने के लिए कहा। शातिर व्यक्ति ने उसे कहा कि एटीएम गंदा है इसलिए प्रोसेस नहीं ओ रहा। एटीएम कार्ड साफ करने के बहाने निकाला: शातिर व्यक्ति ने अवधेश पांडे का एटीएम कार्ड साफ करने के बहाने बाहर निकाला और अपनी जेकेट से साफ करने लगा। इसी दौरान उसने अपना कार्ड उसके कार्ड के साथ बदल दिया। फिर उसने दूसरी मशीन पर अपने वाला कार्ड डाला और अवधेश को पासवर्ड लगाने को कहा। वो पासवर्ड लगाने लगा तो आरोपी वहां से भाग गया। मशीन से कार्ड बहार निकाला तो वो उसका कार्ड नहीं था: अवधेश ने बताया कि जब उसने मशीन से अपना कार्ड बाहर निकाला तो देखा कि वो कार्ड तो उसका है ही नहीं। जब तक वो उसे ढूंढने बाहर आया तक आरोपी अपने मोटर साइकिल पर फरार हो चुका था। 5 मिनट बाद मैसेज आ गया कि पैसे निकल गए: अवधेश ने बताया कि उस खाते में 8200 रुपए थे। जब वो एटीएम कार्ड लेकर भाग गया तो पांच मिनट बाद मैसेज आ गया कि 8200 रुपए निकाल दिए हैं। उसने बताया कि तुरंत कंपनी को फोन करके कार्ड ब्लॉक करवा दिया। पुलिस को अब देंगे शिकायत अवधेश पांडे ने बताया कि यह घटना करीब 9:30 बजे की है। रात को पुलिस चौकी नहीं जा सका और अब दिन में लंच ब्रेक के समय शिकायत दूंगा। इसके सीसीटीवी फुटेज भी निकलवा लिए थे जिसमें आरोपी का चेहरा भी पूरा दिख रहा है।



