लुधियाना में एक्सिस बैंक के ATM लूट में खुलासा:13 दिसंबर को जालंधर में की वारदात,ब्यास तक पुलिस ने खंगाले कई शहर
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
पंजाब के लुधियाना में दो दिन पहले शनिवार तड़के कैलाश नगर में एक्सिस बैंक के ATM से लाखों की लूट का मामले सामने आया है। इस वारदात के बाद जिला पुलिस ने जालंधर शहर में भी कई जगह छापामारी की है। सूत्रों मुताबिक खबर मिली है कि इन लुटेरों ने 13 दिसंबर को जालंधर में भी एक एटीएम लूटा है। पुलिस को कई जगह से सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं। पुलिस ने बीते दिन जालंधर, कपूरथला और ब्यास सहित कई इलाकों में दबिश दी है। जालंधर के भी कई इलाके पुलिस ने खंगाले हैं। पुलिस लगातार इन बदमाशों को ट्रैक कर रही है। पुलिस को शक है कि ये लुटेरे अंतरराज्यीय एटीएम लूट गैंग चला रहे है। पंजाब के कई थानों की पुलिस को जिला पुलिस ने इन बदमाशों का अलर्ट भी भेजा हुआ है। 20 लाख लेकर हुए बदमाश फरार इस वारदात से बाद सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक लुटेरे ATM से करीब 20 लाख रुपए लेकर फरार हुए है। ये लुटेरे स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर आए थे। सूत्रों मुताबिक पुलिस जांच में पता चला है कि ATM कियोस्क में कोई CCTV कैमरा नहीं लगा था। पुलिस को जो आस-पास से सीसीटीवी फुटेज मिले है उसमें दो लोग ATM से बाहर आते नजर आए है। लेकिन लुटेरों की संख्या 4 से 5 है। इस घटना ने ATM की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक को उजागर किया है। यहां बता दें कि सिर्फ ATM कियोस्क में कोई CCTV कैमरा नहीं लगा था बल्कि कोई सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं था, जिससे ATM और भी असुरक्षित हो गया। बदमाशों ने गैस कटर का इस्तेमाल करके एटीएम की ट्रे तोड़ी है। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार वारदात से दो दिन पहले ही ATM में कैश डाला गया था, जिससे आशंका है कि नुकसान कई लाख तक हो सकता है। हालांकि चोरी हुई सटीक राशि का अभी आधिकारिक पता नहीं चल पाया है।



