लुधियाना में सड़क एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत:टिप्पर ने मारी फेट,चेहरा बुरी तरह कुचला,जेब से मिली राजू टी-स्टाल की पर्ची

पंजाब के लुधियाना के नूरवाला रोड पर एक बाइक सवार व्यक्ति को एक तेजरफ्तार टिप्पर के ड्राइवर ने टक्कर मार दी। फेट लगने के कारण बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाइक सवार का चेहरा पूरी तरह से कुचला गया है जिस कारण उसकी पहचान अभी नहीं हुई है। राहगीरों ने एक्सीडेंट हुआ देख तुरंत ड्राइवर को काबू किया और पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल पर पीसीआर दस्ता पहुंचा जिन्होंने थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस को सूचना दी। टिप्पर के ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस ने मौके पर पहुंच टिप्पर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक व्यक्ति के शव को सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। जानकारी देते हुए शव रखवाने आए पुलिस कर्मी हरपाल सिंह ने कहा कि आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे यह व्यक्ति बाइक पर सवार होकर नूरवाला रोड से जा रहा था। तभी एक टिप्पर सामने से आया जिसने फेट मार दी। फेट लगने के कारण बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। उसका चेहरा बुरी तरह से कुचला गया है। अभी उसकी पहचान नहीं हुई। मृतक की जेब से मिली राजू टी-स्टॉल की पर्ची टिप्पर के ड्राइवर को पकड़ लिया है। मृतक की पहचान के लिए आस-पास काफी लोगों से पूछा लेकिन उसके बारे किसी को कुछ पता नहीं चला। मृतक कपड़ों और बाकी शरीर के हुलिए से पंजाबी लग रहा है। उसकी जेब से एक राजू टी-स्टॉल की पर्ची मिली है। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया गया है। बाइक भी कब्जे में लिया है। कोशिश की कि उसकी पहचान जल्द की जा सके।