लुधियाना में BMW कार का एक्सीडेंट:लोग बोले-नशे में था टुल,डिवाइडर से टकराया,मदद करने लगे तो देने लगा गालियां
- Admin Admin
- Dec 22, 2025
पंजाब के लुधियाना में आज फिरोजपुर रोड पर एलिवेटेड पुल पर एक तेज-रफ्तार BMW कार डिवाइडर से टकरा गई। कार के ड्राइवर से स्टेयरिंग का संतुलन बिगड़ गया जिस कारण वह गाड़ी को संभाल नहीं सका। कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराया तो धमाके जैसे आवाज आई। ड्राइवर ने रास्ते में पहले भी एक अन्य कार को साइड मारी है। गाडी नंबर उतर प्रदेश का है। पुल पर रंगाई का काम कर रही लेबर जब ड्राइवर को कार से सुरक्षित बाहर निकालने पहुंचे तो ड्राइवर नशे की हालत में था। मदद के लिए आए लोगों को वह गालियां देने लगा। लोगों ने थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस को सूचित किया। फुटपाथ से टकरा गाड़ी सड़क पर गिरी जानकारी देते हुए कुलविंदर सिंह जस्सा ने कहा कि वह पुल पर रंग करने का काम करता है। उसने देखा कि गाड़ी बहुत तेज रफ्तार से आई। पहले गाड़ी फुटपाथ डिवाइडर से टकराई फिर सड़क पर जा गिरा। ड्राइवर नशे की हालत में था। उसकी जब मदद करनी चाही तो उसने उन्हें गालियां दी। मौके पर कुछ अन्य लोग भी अपने वाहन रोक कर खड़े हो गए। ड्राइवर ने उन्हें भी गालियां निकाली। गाड़ी की रफ्तार इतनी अधिकारी थी कि यदि वह साइड डिवाइडर से टकराती तो हो सकता था कि पुल के नीचे गिर जाती। कार का अगला पहिया तक खुल गया है। फ्रंट सीट के दोनों एयर बैग खुल गए है। मौके पर पहुंच पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेकर गाड़ी मालिक के परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



