पंजाब में CGST विभाग ने पकड़ा 54 करोड़ का घोटाला:मंडी गोबिंदगढ़ में कार्रवाई कर एक को किया गिरफ्तार, जांच जारी
- Admin Admin
- Dec 05, 2025
केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) कमिश्नरेट लुधियाना ने मंडी गोबिंदगढ़ और आसपास के इलाकों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 54 करोड़ रुपए के जीएसटी घोटाले का पर्दाफाश किया है। विभाग की टीम ने यह छापेमारी विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर की थी। जांच में खुलासा हुआ कि एक निजी कंपनी ने लोहे और इस्पात उत्पादों के निर्माण के नाम पर करीब 300 करोड़ रुपए के फर्जी बिल जारी किए। इन बिलों के जरिए गैरकानूनी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) लिया गया और उसे जीएसटी देयता के समायोजन में इस्तेमाल किया गया। इससे सरकार को भारी राजस्व नुकसान पहुंचा। आरोपी था फर्जी बिल योजना का सूत्रधार विभाग ने छापेमारी के बाद कंपनी से जुड़े एक मुख्य व्यक्ति को CGST एक्ट 2017 की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने इस धोखाधड़ी की पूरी योजना तैयार करने और उसे लागू करने में अहम भूमिका निभाई। मामले की विस्तृत जांच कर रहा है CGST अधिकारियों ने बताया कि जांच जारी है और नेटवर्क में शामिल अन्य कंपनियों, व्यक्तियों और संभावित लाभार्थियों की पहचान की जा रही है। जांच के दायरे को और विस्तृत किया जा रहा है ताकि पूरे रैकेट का खुलासा किया जा सके।



