लुधियाना में चिकन कार्नर के कर्मचारी से लूट:बाइक सवारों ने घेर चेहरे पर मारा दात,दांत तोड़ लूटा मोबाइल और तोड़ा मोटरसाइकिल
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
लुधियाना में लूटपाट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला अब पुलिस चौकी मुंडियां अधीन आते इलाके 33 फूटा रोड से सामने आया है। एक चिकन कार्नर के कर्मचारी से बाइक सवार 3 बदमाशों ने लूट की। उसके चेहरे पर दात मारकर लुटेरों ने उसका दांत तोड़ दिया और उससे मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उसका बाइक बुरी तरह से तोड़ दिया। चाबियां पकड़ने दुकान पर आया था मान सिंह जानकारी देते हुए सन्नी चिकन कार्नर के मालिक संदीप ने कहा कि मैं शादी समारोह पर गया था। रात 12 बजे उसका कर्मचारी मान सिंह उसे चाबियां लौटाने आया था। जब वह वापस घर जा रहा था तो बाइक सवार तीन लुटेरों ने उसे घेर लिया। उन लोगों ने उससे मारपीट और मोबाइल छीन लिया। आज सुबह मान सिंह की पत्नी ने उन्हें घटना की सूचना दी। बाइक सवार तीन बदमाशों ने की लूट पीड़ित मान सिंह ने कहा कि जैसे ही वह चाबियां लेकर घर लौट रहा था तो कुछ दूरी से तीन युवक बाइक पर उसका पीछा करने लगे। उसने बाइक भगाने की कोशिश की लेकिन उन लोगों ने उसे घेर लिया। बिना कुछ बोले सुने उन लोगों ने उसके मुंह पर दात मारा जिस कारण उसका वहीं दांत टूट गया। मारपीट कर बदमाशों ने उसे जमीन पर ले लिया। उसकी तलाशी ली और जेब में पड़ा मोबाइल झपट लिया। मान सिंह मुताबिक उसने बदमाशों की काफी मिन्नतें भी की लेकिन उन लोगों ने एक ना सुनी। उसके विरोध करने पर लुटेरों ने उसका बाइक भी तोड़ दिया। बाइक सवार बदमाशों की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी लगी। पुलिस चौकी मुंडियां के ASI पुरुषोत्तम लाल ने कहा कि आज जैसे ही लूट की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंच गए। पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए है। इलाके के सीसीटीवी चैक कर आरोपियों को पकड़ा जाएगा।



