लुधियाना के पब्लिक टॉयलेट में चिट्‌टे का अड्‌डा::सुभानी बिल्डिंग चौक में पब्लिक ने दबोचे  दो नशेड़ी, सरगना साथी समेत फरार

पंजाब के लुधियाना में बने पब्लिक टॉयलेट चिट्‌टे के अड्‌डे बन गए हैं। चिट्‌टा लगाने वाले नशेड़ी पब्लिक टॉयलेट में एकत्रित हो रहे हैं और वहीं पर चिट्‌टा लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सुभानी बिल्डिंग चौक के पास बने पब्लिक टॉयलेट में सामने आया। पब्लिक टॉयलेट में कुछ नशेड़ी अंदर घुसे तो पब्लिक को शक हो गया। पब्लिक कुछ देर बाद अंदर पहुंची तो चार नशेड़ी वहां पर चिट्‌टा लगा रहे थे। पब्लिक को देखकर नशेड़ी वहां से भाग गए पर चार में से दो को पब्लिक ने दबोच लिया। वहीं दो नशेड़ी पब्लिक के साथ हाथापाई करके भाग गए। पकड़े गए नशेड़ियों में से एक खुद को नगर निगम का कर्मचारी बता रहा था। रोज पब्लिक टॉयलेट में घुसते हैं नशेड़ी स्थानीय निवासी मंकुश का कहना है कि नशेड़ी रोजाना पब्लिक टॉयलेट में घुसते हैं। काफी समय अंदर खड़े रहते हैं और नशा करके बाहर आ जाते हैं। पब्लिक को जब शक हुआ कि ये नशा करने अंदर जाते हैं तो पब्लिक ने ट्रैप लगाया और युवकों को नशा करते हुए पकड़ लिया। पब्लिक टॉयलेट में खड़े होकर कर रहे थे नशा लोगों का कहना है कि एक युवक पहले अंदर गया और उसके पीछे-पीछे तीन अन्य युवक भी अंदर गए। जो युवक सबसे पहले गया वही नशा लेकर आया था।उसने जेब से नशा निकाला और बाकी तीन के साथ शेयर करने लगा। पब्लिक ने बताया कि चारों खड़े-खड़े ही नशा कर रहे थे। जब उन्हें पकड़ने लगे तो वो भागने की कोशिश करने लगे। नशा लेकर आने वाला फरार जो युवक सबसे पहले अंदर गया था वो और उसका साथी भागने में कामयाब हो गए। लोगों का कहना है कि जब उन्हें पकड़ने की कोशिश करने लगे तो उन्होंने हाथापाई करनी शुरू कर दी। उसके बाद वो दोनों वहां से भाग कर चले गए। खुद को बता रहा था नगर निगम का मुलाजिम पब्लिक ने जिन दो युवकों को पकड़ा है उनमें से एक खुद को नगर निगम का कच्चा मुलाजिम बता रहा था। उसका कहना है कि वह नगर निगम में बतौर सीवरमैन काम करता है। उसका कहना है कि वो शराब का नशा करता है आज पहली बार चिट्‌टे का नशा किया है। उसने बताया कि वो दूसरा लड़का चिट्‌टा लेकर आया था। वहीं दूसरा युवक भी चिट्‌टे का नशा करने से इनकार करता रहा। पब्लिक ने जब उसे कहा कि तेरा मेडिकल करवाते हैं उसके बाद वह चुप हो गया। दोनों युवक नशे में धुत लग रहे थे। हालांकि मौका देखकर वो दोनों भी वहां से फरार हो गए। पुलिस के पहुंचने से पहले नशेड़ी फरार डिवीजन नंबर 3 के इंस्पेक्टर जगदीप सिंह ने बताया सूचना मिलते ही हमने मौके पर एएसआई सुलखन सिंह को भेजा था, लेकिन तब तक नशा करने वाले सभी युवक वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुट चुकी है।