लुधियाना में नशा तस्करों पर पार्षद की छापेमारी:मोहल्ले वालों के साथ मिलकर चार दिन में पकड़ चुके हैं 12 नशा तस्कर
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
पंजाब के लुधियाना में वार्ड नंबर 11 के पार्षद ने अपने एरिया को नशा मुक्त बनाने के लिए युवाओं के साथ मिलकर एक टीम बनाई है। पार्षद व उनकी टीम रोजाना इलाके में नशा बेचने वालों पर छापेमारी कर रहे हैं। चार दिन से पार्षद व मोहल्ले वालों ने 12 नशा तस्करों व तीन नशा करने वालों को दबोच लिया है। पार्षद ने 12 नशा तस्करों को दो थानों की पुलिस के हवाले कर दिया। ताजपुर रोड पर बुड्ढा दरिया के किनारे शहर के अलग-अलग कोनों से नशा तस्कर आते हैं और वहां पर नशेड़ियों को नशा बेचते हैं। वार्ड नंबर 11 के पार्षद अनोज चौधरी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दरिया के किनारे नशा बेचा जा रहा है। उसके बाद उन्होंने मोहल्ले के लोगों के साथ टीम बनाई और नशा तस्करों को पकड़ने का अभियान शुरू किया। चार दिन से रोज कर रहे हैं छापेमारी पार्षद ने बताया कि बुड्ढा दरिया का किनारा वार्ड नंबर 11 व 13 में पड़ता है। उन्होंने बताया कि चार दिन से शाम के समय लगातार दरिया के किनारे छापेमारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले दिन 3, दूसरे दिन 4, तीसरे दिन 5 नशा तस्कर पड़े जबकि चौथे दिन तीन नशेड़ियों को पकड़ा। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों को थाना डिवीजन नंबर सात व थाना टिब्बा की पुलिस को सौंपा है। हैबोवाल, घोड़ा कॉलोनी व बिहारी कॉलोनी के नशा तस्करों को पकड़ा पार्षद ने बताया कि इलाके में नशा बेचने के लिए अलग-अलग जगहों से नशा तस्कर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिन नशा तस्करों को पकड़ा है उनमें से कुछ हैबोवाल, घोड़ा कॉलोनी व बिहारी कॉलोनी के थे। उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों से नशा बरामद किया और पुलिस के हवाले किया है। पुलिस छोड़ देती थी इसलिए खुद लोग आगे आए पार्षद ने बताया कि लोग जब नशेड़ियों व नशा तस्करों को पकड़ाते थे तो पुलिस उन्हें ले जाती थी लेकिन कुछ दिन बाद वो फिर वहीं पर पहुंच जाते थे। उन्होंने कहा कि पुलिस उनके खिलाफ केस दर्ज करने के बजाय कुछ दिन बाद वैसे ही छोड़ देती है। जिसकी वजह से लोग खुद आगे आए और वो अब तस्करों को पुलिस के हवाले कर पर्चा दर्ज करवा रहे हैं।



