लुधियाना में सो रही महिला का मोबाइल झपटा,VIDEO:पीड़िता बोली-कई चक्कर बाइक पर लगा रहे थे झपटमार,नशेड़ी करते वारदातें

पंजाब के लुधियाना में लोहारा डाबा रोड पर मोबाइल झपटमारी की घटना सामने आई है। गली में चारपाई पर सो रही महिला के हाथ में मोबाइल पकड़ा हुआ था। बाइक सवार दो झपटमार मोबाइल छीन कर फरार हो गए। महिला ने स्नेचरों का पीछा भी किया लेकिन वह पकड़े नहीं गए। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये घटना कैद हो गई। इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में सहम है। लोगों का कहना है कि अब वह गली में बैठे भी सुरक्षित नहीं है। हाथ से छीना बदमाशों ने मोबाइल जानकारी देते हुए पीड़ित महिला गीता ने कहा कि में घर के बाहर गली में चारपाई लगाकर लेटी हुई थी। मुझे शुगर है इस कारण मुझे नींद भी आ गई। तभी बाइक सवार दो लड़के आए। ये दोनों लड़के काफी समय से इलाके में चक्कर लगा रहे थे। मेरे हाथ में पकड़ा मोबाइल छीन कर दोनों लुटेरे फरार हो गए। मैंने लुटेरों का पीछा करने की भी कोशिश की लेकिन वह पकड़े नहीं गए। अक्सर इलाके में नशेड़ी युवक इस तरह की वारदातें करते है। इलाके में पुलिस की पेट्रोलिंग ना होने के कारण इन अपराधियों को हौंसले बढ़ चुके है। सीसीटीवी से पुलिस करे आरोपियों की पहचान गीता ने कहा कि ये इलाके में झपटमारी की कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी अक्सर मोबाइल झपटमारी की वारदातें इलाके में होती है। मेरा मोबाइल वीवो कंपनी का था। करीब 20 से 25 हजार रुपए का मोबाइल था जो लुटेरे ले गए। इस घटना के बाद अब लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। पुलिस प्रशासन से मांग है कि आरोपियों की सीसीटीवी जरिए पहचान कर पकड़ा जाए।