लुधियाना के मंदिर में बेअदबी,VIDEO:माथा टेकने के बहाने भोले शंकर की माला तोड़ी,नंदी जी को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश

पंजाब के लुधियाना में दुगरी इलाके में भगवान भोले नाथ के मंदिर में बेअदबी का मामला सामने आया है। घटना के तुरंत बाद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सुपुर्द किया। आरोपी ने मंदिर में दाखिल होकर माथा टेकने के बहाने बेअदबी की है। मंदिर में आरोपी मूर्तियों के समक्ष खड़ा होकर माथा टेकने का बहाना करता, जैसे ही मंदिर में बाकी के श्रद्धालु बाहर जाते तो वह बेअदबी करता। करीब 10 से 15 मिनट तक आरोपी मंदिर में रहा। घटना की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आ गई है। थाना दुगरी की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बेअदबी करने वाले पहनी थी पगड़ी जानकारी देते हुए श्रद्धालु सुरेंद्र पुरी ने बताया कि उन्हें मंदिर से सूचना मिली थी कि एक अज्ञात व्यक्ति, जिसने पगड़ी पहनी है और दाड़ी रखी है, उसने मंदिर में बेअदबी की है। जब मैं रोजाना की तरह मोक्षद्वार श्री काशी विश्वनाथ शिव मंदिर श्मशान घाट फेस 2 दुगरी में गया तो लोगों ने अज्ञात व्यक्ति को पकड़ा हुआ था। मंदिर में लगे सीसीटीवी चेक किए तो मामला पूरा स्पष्ट हो गया। आरोपी ने हिन्दू सिख भाईचारा को खराब करने की कोशिश की है। माथा टेकने के बहाने तोड़ी भोले शंकर की माला सुरेंद्र पुरी ने बताया कि आरोपी मंदिर में माथा टेकने के बहाने आया था। वह लोगों के सामने आंखें बंद करके भोले शंकर की मूर्ति के समक्ष खड़ा रहा। जैसे ही भक्त माथा टेकर बाहर जाते तो वह कुछ न कुछ ऐसी हरकत करता जिससे मूर्ति को क्षति पहुंचे। पहले तोड़ी रुद्राक्ष की माला फिर तोड़ी शिंगार की आरोपी ने पहले रुद्राक्ष की माला तोड़ी। फिर कुछ देर बाद उसने भगवान की शिंगार वाली माला तोड़ी। फिर उसने मूर्ति के समक्ष रखे शंख से खुद जल ग्रहण किया। यहां भी बस नहीं उसने फिर नंदी भगवान के सिंग तोड़ने की भी कोशिश की लेकिन तब तक मंदिर में हंगामा हो गया और लोगों ने उसे दबोच लिया। इस घटना के बाद हिन्दू समाज में काफी रोष है। आरोपी की पत्नी छोड़कर जा चुकी उधर, थाना दुगरी के ASI अमोलक सिंह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कल उसे अदालत में पेश किया जाएगा। जांच में अभी पता चला है कि आरोपी का पत्नी के साथ विवाद है। वह उसे छोड़कर जा चुकी है। इस कारण भी उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं लग रही है। लेकिन पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। आरोपी के खिलाफ धारा BNS 298 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वहां पर देखा कि भगवान शिव व नंदी की मूर्तियों का अनादर किया हुआ है।