लुधियाना में नकली मोंटे कार्लो जैकेट बेचते गिरफ्तार:क्वालिटी ऑफीसर की शिकायत पर कार्रवाई, मामले की जांच अभी जारी

पंजाब के लुधियाना में मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड के क्वालिटी अफसर ने नकली माल बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को पुलिस से गिरफ्तार करवाया है। उन्हें सूचना थी कि कंपनी के नाम से कुछ जगहों पर नकली जैकेट्स बिक रही है। इसके बाद उन्होंने ये कार्रवाई करवाई। क्वालिटी चेक अफसर सागर सुधीर ने पुलिस को बताया कि उन्हें कंपनी ने विभिन्न शहरों में मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड के नाम से बिक रहे माल की जांच करने और नकली पाए जाने पर पुलिस की मदद से कानूनी कार्रवाई करवाने का अधिकार दिया है। जैकेट पर लगा था मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड का लोगो इसी सिलसिले में उन्होंने में मोहम्मद शमशेर नामक एक व्यक्ति को पैदल जैकेट बेचते हुए पाया। इन जैकेटों पर मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड का लोगो लगा हुआ था, जो कि नकली था। क्वालिटी अफसर सागर सुधीर ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शमशेर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 120 नकली जैकेट बरामद की गईं, जिन पर जाली लोगो लगा हुआ था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने धारा 318 (4) BNS, 63, 64 Copy Right Act 1957 के तहत मामला दर्ज किया है।