लुधियाना पहुंची फिल्म 'पिट सियापा' की टीम:मस्जिद में शूटिंग को लेकर था विवाद,प्रोड्यूसर ने मांगी माफी
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
पंजाबी मूवी‘पिट सियापा’की टीम लुधियाना पहुंची। उन्होंने शाही इमाम मोहम्मद उस्मान लुधियानवी और मुस्लिम समुदाय से माफी मांगी है। दरअसल, फेमस एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने सरहिंद मस्जिद में शूटिंग की थी। जिस कारण वह विवादों में फंस गई थी। शाही इमाम मोहम्मद उस्मान लुधियानवी ने उन पर सरहिंद की मस्जिद में ‘पिट सियापा’ फिल्म शूटिंग करने का आरोप लगाया है। फिल्म 1 मई 2026 को रिलीज होनी है मूवी उन्होंने इसे बेअदबी करार देते हुए फिल्म की कास्ट का कड़ा विरोध जताया था। पिट सियापा फिल्म 1 मई 2026 को रिलीज होनी है। शाही इमाम ने कहा था कि मस्जिद में शूटिंग कर बेअदबी की सारे हदें पार की। वहीं पर खाना-पीना किया गया। ये गुस्ताखी है। मस्जिद में मर्यादा के उलट सीन फिल्माए गए। शाही इमाम ने फतेहगढ़ साहिब के एसएसपी को सोनम बाजवा, फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ एफआईआर करने के लिए कहा था। लिखित में मांगी माफी पंजाबी फिल्म 'पिट सियापा' की टीम, जिसमें अभिनेत्री सोनम बाजवा भी शामिल हैं। उन्होंने शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी की मौजूदगी में मुस्लिम समुदाय से लिखित रूप में माफी मांगी है। यह माफी फतेहगढ़ साहिब की मस्जिद भगत सदना कसाई में फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई गलतियों के कारण मांगी गई है। फिल्म की टीम जिसमें निर्माता बलजिंदर जंजुआ भी शामिल थे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मस्जिद में शूट किए गए सीन को फिल्म से हटा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में किसी भी धार्मिक स्थान पर ऐसी कोई गलती नहीं की जाएगी जिससे किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे।



