लुधियाना में फेक एनओसी से रजिस्ट्री करवाई FIR::हाईकोर्ट में केस दायर होने पर रेवेन्यू विभाग कर रहा है पुरानी रजिस्ट्रियों की जांच

पंजाब सरकार में अवैध कालोनियों के बढ़ते प्रचलन के कारण सरकार के खजाने को चूना लग रहा था। सब रजिस्ट्रार दफ्तरों में मिली भगत से अवैध कॉलोनियों के प्लाटों की बिना एनओसी या फर्जी एनओसी से रजिस्ट्री हो रही थी। लुधियाना के प्रेम प्रकाश ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की। जिस पर कोर्ट ने पंजाब के रेवेन्यू डिपार्टमेंट को जांच के आदेश दिए। रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने पंजाब भर के अफसरों को हिदायतें दी हैं कि पूर्व में हुई रजिस्ट्रियों के साथ लगी एनओसी की जांच की जाए और अगर किसी की एनओसी फर्जी पाई जाती है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। लुधियाना जिले में सब रजिस्ट्रार दफ्तर पूर्वी की सब रजिस्ट्रार ने एफआईआर मोती नगर थाने में दो लोगों के खिलाफ दर्ज करवा दी है। अब रेवेन्यू डिपार्टमेंट पंजाब के अफसरों को जांच में जैसे-जैसे फेक एनओसी मिलेंगी वो संबंधित सब रजिस्ट्रार को भेजकर एफआईआर दर्ज करवाएंगे। थाना मोती नगर में सब रजिस्ट्रार पूर्वी ने करवाई एफआईआर दर्ज रेवेन्यू विभाग के फाइनांस कमिश्नर की जांच में फेक एनओसी से रजिस्ट्री करवाने का एक मामला सब रजिस्ट्रार दफ्तर पूर्वी में सामने आया। फाइनांस कमिश्नर ने जिला अधिकारी के मार्फत सब रजिस्ट्रार पूर्वी को फेक एनओसी पेश करने वाले जोगा सिंह व बलजिंदर सिंह के खिलाफ एफआई दर्ज करवाने के आदेश दिए। सब रजिस्ट्रार अर्शदीप कौर ने आरोपियों के खिलाफ थाना मोती नगर में एफआईआर दर्ज करवा दी है। अर्शदीप कौर ने बताया कि उन्हें हायर अथॉरिटी से आदेश आए थे जिसके बाद यह एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उन्होंने बताया कि यह रजिस्ट्री 2023 में करवाई गई थी।