लुधियाना में लूटपाट गैंग के 4 सदस्य काबू:खिलौना पिस्टल दिखाता राहगीरों को लूटते, 16 मोबाइल और चोरी के वाहन बरामद
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
पंजाब के लुधियाना में जिला पुलिस ने लूटपाट करने वाले गैंग के 4 बदमाशों को काबू किया है। इन लुटेरों से पुलिस ने चोरी के 16 मोबाइल, 3 बाइक और खिलौना पिस्टल भी बरामद की है। ये लुटेरे सुनसान जगहों पर राहगीरों को घेर कर उन्हें खिलौना पिस्टल और धारदार हथियार दिखाकर लूटते थे। थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने इस बदमाशों को ट्रेप लगाकर काबू किया है। लुटेरों की पहचान जसवीर, सोमनाथ,मनप्रीत और पृथ्वी राज के रूप में हुई है। पुलिस के सीनियर अधिकारी आज इस मामले में प्रेस कान्फ्रेंस भी करेंगे।



