लुधियाना में गैंगस्टर अमृत दालम का गुर्गा गिरफ्तार:12 दिसंबर को आया था जौहरी से 10 लाख रंगदारी लेने, जग्गू से जुड़ा है गैंग

पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर अमृत दालम के एक और सहयोगी को रंगदारी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी जोएन मसीह फरार चल रहा था, जबकि उसके साथी रोहिन मसीह को 12 दिसंबर को गुरदासपुर के बटाला के तेलियांवाल गांव से पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। लगातार ठिकाना बदल रहा था बदमाश पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि रंगदारी के इस रैकेट में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। मौके से फरार होने के बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। पुलिस ने उसे शहर से गिरफ्तार कर लिया। 12 दिसंबर को बदमाश आए थे जौहरी से रंगदारी लेने जोएन मसीह और उसका साथी रोहिन मसीह 12 दिसंबर को गैंगस्टर अमृत दालम के कहने पर एक जौहरी से 10 लाख रुपए की रंगदारी वसूलने लुधियाना आए थे। अमृत दालम रंगदारी का रैकेट चलाने के लिए विदेश में छिपा हुआ है। पुलिस ने पहले से ही जाल बिछा रखा था और आरोपियों को सरेंडर करने की चेतावनी दी। हालांकि, आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें रोहिन मसीह के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि जोएन मसीह भागने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से एक देशी .32 बोर की पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, पांच खाली खोल, दो बैग और बिना नंबर प्लेट वाली एक बाइक बरामद की है। 1 करोड़ की मांगी थी रंगदारी गैंगस्टरों ने एक सुनार से 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी की कॉल वॉट्सऐप के जरिए अमृत दालम गिरोह के सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने की थी, जिसका संबंध गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से है। कॉलर ने चेतावनी दी थी कि उसके आदमी पैसे लेने के लिए खुद आएंगे। सुनार द्वारा पुलिस को शिकायत करने के बाद डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने 4 दिसंबर को अमृत दालम गिरोह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। 11 दिसंबर को सुनार को अमृत दालम का फिर से फोन आया, जिसने फिर से रंगदारी की मांग की। जग्गू भगवानपुरिया के गैंग से जुड़ा है गिरोह अमृत दालम गिरोह एक विदेशी आपराधिक नेटवर्क है, जो जग्गू भगवानपुरिया गिरोह से जुड़ा हुआ है और पंजाब में सक्रिय है। अमृत दालम के नेतृत्व में यह गिरोह रंगदारी, सुपारी लेकर हत्या और हथियारों की तस्करी जैसे गंभीर अपराधों के लिए जाना जाता है।