गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का लुधियाना कनैक्शन:कई कारोबारी थे निशाना,जेल से चलता रंगदारी रैकेट, गैंगस्टर शुभम ग्रोवर युवकों को करता हायर

पंजाब के लुधियाना में थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जतिन उर्फ सैम और जसप्रीत सिंह के रूप में हुई है। इस केस में भी पंजाब की जेलों में बंद गैंगस्टरों का कनेक्शन सामने आया है। लुधियाना महानगर होने के कारण रंगदारी मांगने वालों के निशाने पर लुधियाना पुलिस फिरोजपुर में बंद गैंगस्टर शुभम ग्रोवर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। सूत्रों मुताबिक पूछताछ में शुभम ने कबूल किया है कि वह जेल से ही रंगदारी का रैकेट चला रहा है। वह सीधे तौर पर गोल्डी बराड़ के टच में है। वह रंगदारी मामले में युवकों को हायर करता है। लुधियाना महानगर है यहां कई बड़े कारोबारी और व्यापारी रहते है। इसलिए गैंगस्टर लुधियाना को निशाने पर ज्यादा रख रहे है। पुलिस आज कर सकती प्रेस कान्फ्रेंस फिलहाल पुलिस इस पूरे केस की जांच की जा रही है। उम्मीद है कि आज पुलिस के सीनियर अधिकारी इस मामले में प्रेस कान्फ्रेंस कर सकते है। जो आरोपी पकड़े गए है उनसे पुलिस को अवैध हथियार भी मिले है। मोबाइलों से पुलिस मिले कई संदिग्ध नंबर बदमाशों के मोबाइल डिटेल भी पुलिस खंगाल रही है। इन बदमाशों के मोबाइलों से पुलिस को कई संदिग्ध नंबर भी मिले है जिनकी जांच की जा रही है। इनकी वॉट्सऐप चैट भी चेक करवाई जा रही है। जांच में यह भी पता किया जा रहा है कि ये कब से गोल्डी बराड़ के संपर्क में है। अमृतसर में गए थे बदमाश फायरिंग करने लेकिन पिस्तौल मौके पर नहीं चली सूत्रों मुताबिक अमृतसर में एक कारोबारी के घर के बाहर पकड़े गए दोनों बदमाशों को फायरिंग करने के लिए भेजा था लेकिन पिस्तौल में तकनीकी खराबी के कारण वह बिना फायरिंग किए ही लौट आए थे। अब शुभम ग्रोवर ने इन्हें दोबारा से हथियार अरेंज करके दिए थे। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 111(1,2) BNS 25/54/59 Arms Act के तहत मामला दर्ज किया है। इसी के साथ पुलिस ने 15 और बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज की है। 12 दिसंबर को आरोपियों हुए गिरफ्तार पुलिस ने आरोपियों को 12 दिसंबर को गुप्त सूचना के आधार पर वैद्य मंदिर चौक के पास दरेसी ग्राउंड से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गोल्डी बराड़ ने फिरौती वसूलने के लिए एक संगठित अपराध समूह बनाया है। पुलिस जांच कर रही है कि अभी तक इन लोगों ने कितने लोगों से फिरौती मांगी है। इस समूह में शुभम ग्रोवर, वरिंदर चरन, मानव, विकास, राजेश उर्फ ​​कंन्नू, संदीप, नरेश सोनी, विक्रम संदीप, राजन सिद्धू उर्फ ​​नन्नी, जसप्रीत सिंह उर्फ जस, जतिन उर्फ ​​सैम और जतिन कटारिया शामिल हैं। इन आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है। कौन है गोल्डी बराड़ गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने UAPA के तहत आतंकी घोषित किया हुआ है। उसके खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से कनेक्शन मिले हैं। गोल्डी बराड़ कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड रहा है। वह पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के बाद सुर्खियों में आया था।