लुधियाना में गोल्ड ज्वैलरी कारोबारी को थ्रेट:1 करोड़ की मांगी रंगदारी,अमृत दालम ग्रुप का बताया सदस्य
- Admin Admin
- Dec 05, 2025
पंजाब के लुधियाना में गोल्ड ज्वैलरी कारोबारी को थ्रेट मिली है। उससे कुछ लोगों ने 1 करोड़ की रंगदारी मांगी है। कारोबारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने फिलहाल अमृत दलाम ग्रुप के नाम से मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच भी कर रही है। पीड़ित व्यक्ति सचिन ने पुलिस को बताया कि उसका ताजपुर रोड और राहों रोड पर गोल्ड ज्वैलरी का कारोबार है। किसी व्यक्ति ने उसे फोन करके एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। रंगदारी न देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। 4 दिसंबर को आई वॉट्सऐप नंबर से काल सचिन मुताबिक वह वह पिछले कई वर्षों से अपने परिवार के साथ मिलकर यह कारोबार कर रहा है। 4 दिसंबर 2025 को उसके वॉट्सऐप नंबर 98764-43785 पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को अमृत दालम ग्रुप का सदस्य बताते हुए एक करोड़ रुपए की मांग की। उसने धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो उसे जान से मार दिया जाएगा। पुलिस अब इस मामले में वॉट्सऐप नंबर पर आई कॉल की डिटेल निकलवा रही है और कॉल करने वाले की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



