लुधियाना में वीर बाल दिवस समारोह में शामिल होंगे गवर्नर:चाइल्ड वेलफेयर काउंसिल पंजाब करवा रही स्टेट लेवल कार्यक्रम

लुधियाना में वीर बाल दिवस-2025 का राज्य स्तरीय समागम करवाया जा रहा है। गवर्नर गुलाब चंद कटारिया इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हो रहे हैं। कार्यक्रम आज बीसीएम आर्य सीनियर सेकेंडरी शास्त्री नगर में करवाया जा रहा है। चाइल्ड वेलफेयर काउंसिल पंजाब ने चार साहबजादों की शहादत से विद्यार्थियों को अवगत कराने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई। ये प्रतियोगिताएं प्राइमरी से लेकर सेकेंडरी लेवल तक के विद्यार्थियों के लिए करवाई गई। वहीं कॉलेज लेवल पर भी कई एक्टिविटी करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को गवर्नर सम्मानित करेंगे। सिख संस्थाएं कर रही है राष्ट्रीय वीर बाल दिवस का नाम बदलने की मांग एसजीपीसी से लेकर तमाम सिख संस्थाएं राष्ट्रीय वीर बाल दिवस का नाम बदलने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में एसजीपीसी से लेकर पंजाब के कई सांसद केंद्र सरकार को पत्र भी लिख चुके हैं। हरसिमरत कौर बादल, संत बलबीर सिंह सीचेवाल समेत अन्य सांसदों ने पत्र लिखे थे।